Wednesday, January 15, 2025
Wednesday, January 15, 2025
HomeBusinessShare Market Update सेंसेक्स में 170 अंकों की तेजी, निफ्टी 16900 के...

Share Market Update सेंसेक्स में 170 अंकों की तेजी, निफ्टी 16900 के नीचे

- Advertisement -

Share Market Update

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
वैश्विक बाजार में दबाव के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत अच्छी हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में खुले हैं और बीते दिन की भारी गिरावट के बाद आज रिकवरी की संभावना है। फिलहाल सेंसेक्स 170 अंक ऊपर 56570 पर है जबकि निफ्टी 40 अंक ऊपर 16880 के आसपास कारोबार कर रहा है।

इससे पहले सेंसेक्स आज 326 पॉइंट्स ऊपर 56,731 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 56,920 का ऊपरी और 56,628 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स में 500 अंकों की भी मजबूती आई थी लेकिन यह ज्यादा समय नहीं ऊपर नहीं टिक सका। वहीं निफ्टी 16,934 पर खुला था।

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में बढ़त

सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयर्स गिरावट में हैं जबकि 24 शेयरों में बढ़त हैं। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में ICICI Bank, डॉ. रेड्डी और पावरग्रिड हैं। वहीं निफ्टी के 50 में से 38 शेयर बढ़त में और 12 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। आज नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स तेजी में हैं।

वहीं आईटी शेयरों में अच्छी तेजी है। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। वहीं बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में चले गए. आटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में हैं।

Also read: Reliance Jio भारत में लॉन्च करेगी सैटेलाइट इंटरनेट; एयरटेल, टाटा, एलन मस्क, एमेजॉन से होगा मुकाबला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR