Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024
HomeShare marketShare Market Update साप्ताहिक एक्सपायरी का दिन, सेंसेक्स में 300 अंकों की...

Share Market Update साप्ताहिक एक्सपायरी का दिन, सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी

- Advertisement -

Share Market Update
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

आज साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन ग्लोबल बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी का रुझान है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 330 प्वाइंट्स की तेजी के साथ 57,200 के पार पहुंच गया है।

वहीं निफ्टी में भी 100 अंकों की तेजी है और यह 17050 के ऊपर ही कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर्स बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले सेंसेक्स आज 321 अंकों की तेजी के साथ 57,251 पर खुला था। इसने दिन में 57,296 का ऊपरी स्तर और 57,168 का निचला स्तर बनाया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,066 पर खुला था और 17,069 का ऊपरी स्तर बनाया। दिन में 17031 का निचला स्तर बनाया।

आज कारोबार के दौरान जी एंटरटेनमेंट, पेटीएम, फ्यूचर रिटेल, रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, टीसीएस, एचडीएफसी, मैपमायइंडिया, मेट्रो ब्रांड्स, मेडप्लस हेल्थ और विप्रो जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा। वहीं आज देश की सबसे बड़ी फामेर्सी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज के शेयरों की भी लिस्टिंग हुई है। 1,398 करोड़ रुपए का यह आईपीओ 53 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस के आईपीओ के तहत 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं।

Also Read : World First Text Message Auction 91 लाख में वोडाफोन ने बेचा दुनिया का पहला टेक्स्ट मैसेज

Also Read : Ban On Pakistan Websites And YouTube Channels सरकार ने पाकिस्तान की 2 वेबसाइट और 20 यूट्यूब चैनल पर लगाया बैन

 Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR