Share Market Upside
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रूस और यूक्रेन में 35 दिनों से जारी जंग में अब सुलह की सुगंध आने लगी है। इसी उम्मीद से जहां ग्लोबल सेंटीमेंट मजबूत हुए हैं, वहीं घरेलू शेयर बाजार में भी अच्छी तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 500 अंकों की बढ़त के साथ 58,465 पर कारोबार कर रहा है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेज का निफ्टी 130 अंकों की तेजी के साथ 17454 पर है। आज बाजार में चौतरफा हरियाली दिखाई दे रही है। इससे पहले सेंसेक्स (Sensex) आज 410 अंक ऊपर58,364 पर खुला था। वहीं निफ्टी 17,465 पर खुला था।
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में बढ़त
फिलहाल सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर्स में बढ़त हैं और 4 में गिरावट है। वहीं निफ्टी के 50 में से केवल 40 शेयरों तेजी में है और बाकी 10 लाल निशान में हैं। आज निफ्टी के 4 प्रमुख इंडेक्स नेक्स्ट 50, मिडकैप, फाइनेंशियल और बैंक बढ़त में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में कोल टाटा कंज्यूमर, हीरो मोटोकॉर्प, बाजाज फाइनेंस, भारतीय एयरटेल, मारूति और टाटा मोटर्स हैं।
Also Read : आज फिर बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में कितना है 1 लीटर पेट्रोल का रेट