Share Market
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आज साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर बाजार में उठा पटक जारी है और सेसेंक्स व निफ्टी फ्लैट ही है। फिलहाल सेंसेक्स 30 अंक नीचे 61110 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 10 अंकों की मामूली गिरावट है। निफ्टी 18200 पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले सेंसेक्स आज 109 अंक बढ़त के साथ 61,259 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 61,340 का ऊपरी और 61,122 का निचला स्तर बनाया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47 अंकों की बढ़त के साथ 18,259 पर कारोबार कर रहा है।
वहीं बीते दिन 3 आईटी कंपनियों Wipro, TCS और इनफोसिस के नतीजे आए थे। Wipro की तीसरी तिमाही में उसका फायदा एक साल पहले की तुलना में लगभग बराबर रहा है। इस वजह से इसके शेयर में 5 प्रतिशत की गिरावट आ गई है। जबकि TCS और इनफोसिस के शेयरों में बढ़त जारी है।
आज कारोबार के दौरान रिलायंस, TCS, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, इंफोसिस, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, पीबी फिनटेक (पैसाबाजार), माइंटट्री, और मारुति जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा।