इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Anand Rathi shares: आनंद राठी वेल्थ के शेयरों ने मंगलवार को शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत की है। स्टॉक आईपीओ (IPO) इश्यू मूल्य से सिर्फ 9 प्रतिशत से अधिक के प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स पर आनंद राठी वेल्थ का स्टॉक 602.05 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो 550 रुपये के आईपीओ इश्यू मूल्य पर 9.46 प्रतिशत प्रीमियम है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी पर इसका शेयर 600 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ है। मंगलवार को सुबह 11 बजे तक कंपनी का शेयर 582 रुपए पर ही कारोबार कर रहा था।
9.78 गुना मिला सब्सक्रिप्शन (Anand Rathi shares)
आनंद राठी वेल्थ ने आईपीओ के जरिये 660 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था। कंपनी ने 2 दिसंबर से शेयर बाजार में अपने आईपीओ को खुला था,जोकि 6 दिसंबर तक चला। बोली के आखिर दी कंपनी के आईपीओ को 9.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। यह कंपनी इस साल के स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाली 56वीं कंपनी है। सभी श्रेणियों के निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइब हो गया था।
एंकर निवेश से जुटाए 194 करोड़ (Anand Rathi shares)
सेंसेक्स आनंद राठी वेल्थ के आईपीओ ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 194 करोड़ रुपये बाजार से जुटाए थे। गै-संस्थागत निवेशक खंड, खुदरा निवेशक खंड और पात्र संस्थागत खरीदार खंड से क्रमश: 25.42, 7.76 और 2.50 गुना कंपनी को सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, कंपनी ने 1,20,00,000 शेयरों के आईपीओ को बाजार में उतारा था। कंपनी ने आईपीओ की प्राइस बैंड 530 और 550 रुपए तक की थी।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, गैर-संस्थागत निवेशक खंड को 25.42 गुना, खुदरा निवेशक खंड को 7.76 गुना और पात्र संस्थागत खरीदार खंड को 2.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के 1,20,00,000 शेयरों के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 530 से 550 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 194 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Read more:- PF Alert By EPFO : पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए बड़ी खबर, 31 दिसंबर तक कर लें ये काम
LPG Gas Connection Process जानिए दूसरे शहर में कैसे करें गैस कनेक्शन ट्रांसफर
Bank Of Maharashtra बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्याज दरो में हुई कटौती, सस्ता हुआ होम और कार लोन
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube