CMS Info Systems
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एटीएम कैश मैनेजमेंट करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी CMS Info Systems के शेयरों की आज शेयर बाजार में फ्लैट लिस्टिंग हुई है। बीएसई पर CMS Info Systems का शेयर 218.50 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि इसका इश्यू प्राइस 216 रुपये था। यानि कि जिन निवेशकों ने इस IPO में पैसे लगाए थे, उन्हें 2.50 रुपये प्रति शेयर का का ही फायदा हुआ है जोकि लगभग 1 प्रतिशत है।
CMS Info Systems का आईपीओ 21 से 23 दिसंबर को खुला था। इसे निवेशकों की ओर से भी सुस्त रिस्पांस मिला था और यह 1.95 2 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1.25 गुना भरा था। वहीं QIB हिस्सा 1.98 फीसदी भरा था। जबकि गैर संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 1.45 फीसदी भरा था। ग्रे मार्केट में भी इसके प्राइस कमजोर थे।
बता दें कि यह IPO 1100 करोड़ का था जोकि पूरी तरह से आफर फॉर सेल था। सीएमएस इंफो सिस्टम्स के आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी हुआ है।
देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट कंपनी
सीएमएस इंफो सिस्टम्स का काम बैंकों, वित्तीय संस्थानों, आगेर्नाइज्ड रिटेल व ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए देश में एसेट्स व टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस को इंस्टॉल करना, मेंटेन करना व मैनेज करना है। यह कंपनी एटीएम और रिटेल पिक-अप प्वाइंट्स की संख्या के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कैश मैनेजमेंट है। पिछले 3 वित्तीय वर्षों में इसका शुद्ध मुनाफा लगातार बढ़ा है।
Also Read : New Rules Of IPO आईपीओ से संबंधित नियमों में सेबी ने किए बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर
Also Read : Share Market Update साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 58000 के पार