RBI Statement
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एक दिन पहले RBL बैंक के शेयरों में 20 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट होने के बाद आज बैंक के शेयर में थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं सेंट्रल बैंक RBI का भी RBL बैंक पर बयान आया जिसके बाद निवेशकों में स्थिरता बनी है और शेयर आज 146 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि मंगलवार को RBL बैंक की मैनेजमेंट में उथल पुथल के डर के कारण शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली थी और यह शेयर 141 रुपए पर बंद हुआ था।
RBL बैंक के एमडी और सीईओ विश्ववीर आहूजा अचानक ही अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर चल गए हैं। इसके बाद एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव आहूजा को बैंक का अंतरिम एमडी और सीईओ बनाया गया है। वहीं RBI ने डिपार्टमेंट आफ कम्युनिकेशन के इंचार्ज चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल को 25 दिसंबर को ही बैंक के बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया था।
इससे बैंक मैनेजमेंट को लेकर अस्थिरता और हताशा बनी। लेकिन RBI ने स्पष्ट किया है कि बैंक के पास पर्याप्त मात्रा कैपिटल है और बैंक की वित्तीय स्थिति स्टेबल है। RBI की स्टेटमेंट के बाद शेयर में बिकवाली थमी और आज शेयर में रिकवरी देखी जा रही है।
क्या कहा RBI ने
रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने RBL बैंक पर कहा कि बैंक के पास पर्याप्त मात्रा में कैपिटल है और बैंक की वित्तीय स्थिति ठीक है। छमाही आडिटेड रिजल्ट के मुताबिक 30 सितंबर 2021 तक बैंक के पास पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16.33 फीसदी है, जोकि संतोषजनक है। वहीं 24 दिसंबर 2021 तक बैंक का लिक्विडिटी कवरेज अनुपात 153 फीसदी है, जबकि नियामक आवश्यकता 100 फीसदी है.
ब्रोकरेज फर्मों की है मिली-जुली राय
RBL बैंक पर ब्रोकरेज फर्मों की मिली जुली राय है। ब्रोकरेज Citi Securities ने खरीदारी की सलाह दी है और शेयर के लिए 250 रुपए का बड़ा टारगेट फिक्स किया है। वहीं ब्रोकरेज हाउस Citi Securities ने RBL बैंक के शेयर में बिकवाली की सलाह दी है और 130 रुपए का लक्ष्य दिया है। हालांकि पहले इस ब्रोकरेज हाउस ने RBL बैंक के शेयर में 181 रुपये का लक्ष्य दिया था। लेकिन अब ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक को लेकर अभी अनिश्चितता है।
Also Read : PM Modi Mandi Visit: पीएम मोदी ने हिमाचलवासियों को दी 11,000 करोड़ की हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट की सौगात