Shriram Properties IPO
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
श्रीराम प्रॉपर्टीज का आईपीओ 8 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। और 10 दिसम्बर को बंद होगा। इसके शेयरों के 20 दिसंबर को एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होने की संभावना है। फर्म ने अपने आॅफर फॉर सेल साइज को 550 करोड़ रुपये से घटाकर 350 करोड़ रुपये कर दिया है।
पहले यह आईपीओ 800 करोड़ का था लेकिन अब यह 600 करोड़ रुपये का होगा। इस पब्लिक इश्यू के तहत, 250 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें 350 करोड़ रुपये का आफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है।
कंपनी के चारों मौजूदा निवेशक टीपीजी कैपिटल, टाटा कैपिटल, वाल्टन स्ट्रीट कैपिटल और स्टारवुड कैपिटल, जिनकी फर्म में करीब 58 फीसदी हिस्सेदारी है, ये सभी अपने शेयरों की बिक्री करेंगे।
ओएफएस में ओमेगा टीसी सेबर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 90.95 करोड़ तक, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा 8.34 करोड़ तक, टीपीजी एशिया एसएफ वी पीटीई लिमिटेड द्वारा 92.21 करोड़ तक, डब्ल्यूएसआई द्वारा 133.50 करोड़ तक के शेयर शामिल हैं।
वर्तमान में, ओमेगा टीसी सेबर होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड की कंपनी में 16.33% हिस्सेदारी है, टीपीजी एशिया एसएफवी पीटीई लिमिटेड की 16.56% हिस्सेदारी है, डब्ल्यूएसआई / डब्ल्यूएसक्यूआई वी मॉरीशस निवेशकों के पास 23.97% हिस्सेदारी है।
इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड हैं।
कहां होगा फंड का इस्तेमाल (Shriram Properties IPO)
बता दें कि श्रीराम प्रॉपर्टीज कंपनी की दक्षिण भारत में अच्छी पकड़ है। इसने अलग-अलग रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को पूरा किया है और इसके कई प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। कंपनी की योजना आईपीओ के शुद्ध आय का इस्तेमाल रि-पेमेंट और/या कर्ज के प्री-पेमेंट व सामान्य कॉपोर्रेट उद्देश्यों के लिए करना है।
Read More : Indian Railway चलाने जा रहा है कई अनारक्षित स्पेशल ट्रेन