Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeStock tipsShriram Transport Finance कंपनी का शेयर नतीजों के बाद भाग 6 फीसदी...

Shriram Transport Finance कंपनी का शेयर नतीजों के बाद भाग 6 फीसदी से ज्याद, जानें आगे क्या है विशेषज्ञों की राय

- Advertisement -

Shriram Transport Finance

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Shriram Transport Finance कंपनी का शेयर दिसम्बर तिमाही के नतीजे आने के बाद आज मजबूती से ऊपर चढ़ा है। यह शेयर आज 6.40 फीसदी मजबूत होकर 1241 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। जबकि एक कारोबारी दिन पहले यह शेयर 1166 रुपए पर बंद हुआ था।

इतना बड़ा पॉजीटिव मूव शेयर में दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद आया है। हालांकि इन नतीजों में कंपनी के मुनाफे में कमी आई है। इसके बावजूद बाजार में यह शेयर निवेशकों की पसंद बना हुआ है। उधर कई ब्रोकरेज हाउस ने इस शेयर में अपना टारगेट प्राइस को भी बढ़ा दिया है और पिछले बंद भाव से इसमें 35 से 36 फीसदी रिटर्न मिलने का अनुमान जताया है।

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल के मुतबिक श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी को दिसंबर तिमाही में 820 करोड़ के मुनाफे का अनुमान था लेकिन इसका मुनाफा 680 करोड़ रुपए रहा है। वहीं प्रीप्रोविजन आपरेटिंग इनकम अनुमान से करीब 8 फीसदी ज्यादा रहा है। कंपनी के मुनाफे में और भी सुधार दिख रहा है। क्योंकि कंपनी का फोकस निरंतर ग्रोथ पर है। ब्रोकरेज हाउस ने Shriram Transport Finance कंपनी में निवेश की सलाह देते हुए 1580 रुपए का टारगेट रखा है।

Also Read : Share Market Down सेंसेक्स आज फिर 1100 अंक टूटा, निफ्टी आया 17 हजार के नीचे

Also Read : Bank Holidays फरवरी में 12 दिन बैंकों में अवकाश, यहां देखिए पूरी सूची

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR