Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeUpcoming IPOसिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लाने जा रही आईपीओ, सेबी के पास पेपर दाखिल

सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लाने जा रही आईपीओ, सेबी के पास पेपर दाखिल

- Advertisement -

Signature Global India IPO

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। लगातार कंपनियों के आईपीओ आने से आईपीओ बाजार गुलजार बना हुआ है। इस कड़ी में रियल्टी फर्म सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड (Signature Global India) ने बाजार में अपना आईपीओ उतारने की घोषणा की है। कंपनी ने आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास मंगलवार को ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिये हैं। इस आईपीओ के तहत कंपनी ने बाजार से एक हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। अगर आप आईपीओ में निवेश करना पंसद है तो आईये आपको बता दें कि इस कंपनी के आईपीओ से जुड़ी अन्य जानकारी।

आईपीओ से जुड़ी से जानकारी

  • कंपनी आईपीओ जरिये 750 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी
  • 250 करोड़ तक के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये बेचे जा सकते हैं
  • OFS के तहत प्रमोटर सर्वप्रिय सिक्योरिटीज और निवेशक इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन के 125-125 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी
  • आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग इस्तेमाल कर्ज के भुगतान के लिए, भूमि अधिग्रहण, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिये करेगी।
  • इसके अलावा फंड का उपयोग सब्सिडियरी कंपनियों- सिग्नेचर ग्लोबल होम्स, सिग्नेचर इंफ्राबिल्ड, सिग्नेचरग्लोबल डेवलपर्स और स्टर्नल बिल्डकॉन के कर्ज के भुगतान करने पर करेगी
  • आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, ICICI सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल है

यह काम करती है कंपनी 

सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) अफोर्डेबल और मिड हाउसिंग सेगमेंट में फोकस कर रही हैं, जोकि गुरुग्राम स्थित प्रॉपर्टी डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल 19 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ। सिग्नेचर ग्लोबल ने मार्च 2022 तक दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के भीतर 23,453 रेसिडेंशियल और कमर्शियल यूनिट्स बेची थीं। इसमें 21.478 रेसिडेंशियल यूनिट्स थी। इनकी एवरेज बिक्री प्राइस 28.1 लाख रुपये प्रति यूनिट थी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) ने वित्त वर्ष 2022 में 142.47 प्रतिशत की सीएजीआर में बढ़ोतरी की है, जोकि 2,590.22 करोड़ रुपये की थी। इससे पहले वित्त वर्ष 2021 में यह440.57 करोड़ रुपये थी।

इसको भी पढ़ें:

कैबिनेट बैठक: 15 जुलाई से मिलेगी मुफ्त में बूस्टर डोज, जोड़ा जाएगा तरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड को रेलवे नेटवर्क से

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR