Silever ETF
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिए एक और विकल्प आया है। आज से सिल्वर ईटीएफ (Silver ETF) खुल गया है। इसके तहत म्यूचुअल फंड के जरिए अब अब आप सोने की तरह ही चांदी में भी निवेश कर सकते हैं। सिल्वर ईटीएफ के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने नए नियम को लागू कर दिया है।
सेबी द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक चांदी ईटीएफ को चांदी और चांदी से संबंधित निवेश साधनों में न्यूनतम 95 प्रतिशत निवेश करना जरूरी होगा। इसके साथ ही बाजार नियामक ने चांदी वाले एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स (ईटीसीडी) को भी चांदी ईटीएफ के लिए निवेश साधन के रूप में मान्यता दी है।
बता दें कि फिलहाल भारतीय म्यूचुअल फंडों को सिर्फ स्वर्ण ईटीएफ लाने की परमिशन है लेकिन 9 नवंबर को सेबी ने नियमों में बदलाव किया था। सेबी ने सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड पेश करने के लिए नियमों में संशोधन किया। सेबी ने स्पष्ट किया है कि हर कमोडिटी बेस्ड फंड के लिए समर्पित फंड मैनेजर जरूरी नहीं है। अब से निवेशक सोने की तरह चांदी में भी निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत चांदी और चांदी से संबद्ध उत्पादों में कम से कम 95 फीसदी का निवेश करना होगा।
Read More : FD Interest Rates अगर इन बैंकों में करा रहे एफडी तो ब्याज दरों का रखें ध्यान