Wednesday, January 22, 2025
Wednesday, January 22, 2025
HomeUpcoming IPO12 अगस्त को खुलेगा सिरमा एसजीएस टेक्नोल़ॉजी का आईपीओ, ग्रे मार्केट पर...

12 अगस्त को खुलेगा सिरमा एसजीएस टेक्नोल़ॉजी का आईपीओ, ग्रे मार्केट पर मिला अच्छा रिस्पॉन्स 

- Advertisement -

Sirma SGS Technologies IPO to Open

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। वेट एंड वॉच मोड के बाद अब कंपनियां आईपीओ को उतारने जा रही हैं। करीब 2.5 महीने बाद इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज कंपनी सिरमा एसजीएस टेक्नोल़ॉजी (Syrma SGS Technology) का आईपीओ 12 अगस्त, 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। अगले सात दिनों तक निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं। 18 अगस्त, 22 तक आईपीओ बंद होगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 209 से 220 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसका इश्यू साइज 840 करोड़ रुपये का है। आईपीओ को लेकर खास बात यह है कि ग्रे मार्केट से भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं।

इतने करोड़ के जारी होंगे फ्रेश शेयर

सिरमा एसजीएस टेक 840 करोड़ के इश्यू साइज में से 766 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं, 33.69 लाख इक्विटी शेयर ऑफ फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेगी,जोकि कंपनी के प्रमोटर वीणा कुमारी टंडन की होगी। आईपीओ में 50 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है, जबकि 10 फीसदी शेयर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा है। कंपनी के शेयर 26 अगस्त, 2022 को बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग होने की उम्मीद है।

245 रुपये प्रीमियम पर आईपीओ लिस्टिंग होने की उम्मीद

Syrma SGS Tech के IPO को ग्रे बाजार से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। ग्रे मार्केट में आईपीओ का भाव 25 रुपये प्रीमियम पर है। आईपीओ अपर प्राइस बैंड 220 रुपये ऊपर यानी 245 रुपये प्रीमियम पर लिस्टिंग होने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि इससे पहले इसका भाव 30 रुपये के प्रीमियम पर दिख रहा था,लेकिन बुधवार सुबह प्रीमियम घटकर 15 रुपये पर रह गया है।

इन जहगों पर होगा आईपीओ फंड का उपयोग

आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग और आर एंड डी (R&D) सुविधाओं के विस्तार के लिए करेगी। इसके अलावा इस फंड का उपयोग कंपनी की वर्किंग कैपिटल की दीर्घकालीन जरूरतों और जनरल कॉरपोरेट खर्चों में भी करेगी।

यह काम करती है कंपनी

सिरमा एसजीएस एक इंजीनियरिंग एंड डिजाइनिंग कंपनी है। यह टर्नकी आधार पर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) की सुविधा प्रदान करती है। कंपनी ने सितंबर 2021 में गुड़गांव की एसजीएस टेकनिक्स (SGS Tekniks) का अधिग्रहण किया था। उसके अगले महीने अक्टूबर 2021 में कंपनी ने एक और अधिग्रहण किया था,जोकि परफेक्ट आईडी (Perfect ID) का था।

इसको भी पढ़ें:

पैसा लगाने के लिए हो जाइये तैयार, ढाई माह बाद आ रहा आईपीओ, फिनकेयर ने दोबारा जमा किये पेपर

इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR