इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Sedan Slavia: कार दीवानों के लिए भी नए साल का दूसरा महीना फरवरी काफी शानदार साबित हो रहा है। इस महीने से शुरु से लेकर अंत तक भारतीय कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कारें बाजार में उतारीं। आज से फरवरी माह खत्म हो रहा है लेकिन आज भारतीय बाजार में एक और नई कार आ गयी है। वाहन कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने सोमवार को अपनी कई कार स्लाविया घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए इसकी शुरूआती कीमत काफी ज्यादा नहीं बल्कि 10.69 लाख रुपये है।
तीन संस्करण में आई स्लाविया (Sedan Slavia)
स्कोडा कंपनी ने प्रीमियम मिड-साइज सेडान स्लाविया को तीन संस्करण में उतारा है, जोकि एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल हैं।एक लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन वाली कार में छह स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स लगा हुआ है।
ऑटोमैटिक संस्करण की कीमत 15 लाख (Sedan Slavia)
इतना ही नहीं, कंपनी इस मॉडल के एम्बिशन एवं स्टाइल संस्करण में छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलेगा। कंपनी ने कहा कि स्लाविया एक्टिव के मैनुअल संस्करण की कीमत 10.69 लाख रुपये रखी गई है, जबकि स्टाइल ऑटोमैटिक संस्करण की कीमत 15.39 लाख रुपये है।
ग्राहकों को दे रहे बेहतरीन मूल्य (Sedan Slavia)
स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि हम स्लाविया 1.0 टीएसई के साथ ग्राहकों को बेहतरीन मूल्य दे रहे हैं। इस कार के शुरुआती प्रदर्शन से ही हमें लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलती रही है।
1.5 लीटर इंजन में भी उतारने की योजना (Sedan Slavia)
इसके अलावा कंपनी स्लाविया को 1.5 लीटर टीएसआई इंजन के साथ भी उतारने की योजना है। स्कोडा ने पिछले साल कुशाक मॉडल को भी भारतीय बाजार में पेश किया था।
इन कारों से मिली टक्कर (Sedan Slavia)
स्कोडा की सेडान स्लाविया पहले से मौजूद बाजार में होंडा सिटी, हुंदै की वरना और मारुति सुजुकी की सियाज से कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलने वाली है।
Also Read : Share Market Update : जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से सेंसेक्स में 760 अंकों की गिरावट
Also Read : Ukraine Crisis से ऑपरेशन गंगा के जरिए अब तक सुरक्षित लौटे एक हजार अधिक लोग: विदेश सचिव