इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
IPO: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ी कंपनी रेडिट (Reddit) अपना आईपीओ की लाने की योजना बना रही है। रेडिट नें इस संदर्भ में अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के पास फॉर्म S-1 पर अपना ड्राफ्ट रजिस्ट्रेशन स्टेटमेंट सबमिट भी कर दिया है। ऐसे में अनुमान है कि जल्दी ही कंपनी अपना आईपीओ शेयर बाजार में उतार दे। हलांकि कंपनी बाजार में अपना आईपीओ कब उतारेगी, इसको लेकर कोई आधिकारिक डेट का ऐलान नहीं किया है।
एसईसी की रिव्यू के बाद लॉन्च होगा आईपीओ IPO
कंपनी एसईसी की रिव्यू प्रक्रिया के बाद ही बाजार में अपना आईपीओ लाएगी। कंपनी को आईपीओ के निवेशकों से अच्छा रिसपॉन्स मिलने की उम्मीद है। यह आईपीओ 2022 में अमेरिका में प्रस्तावित आईपीओ लाने वाली कंपनियों में से एक यह भी होगी। वहीं, कंपनी ने अभी आईपीओ के इश्यू साइज और प्राइस बैंड तय नहीं किये हैं। कंपनी लिस्टिंग की डेट व शेयर प्राइस की घोषणा बाद में करेगी।
कंपनी ने इसी साल की 10 करोड़ डॉलर की कमाई IPO
रेडिट ने साल 2021 में दूसरी तिमाही में विज्ञापनों के जरिए 10 करोड़ डॉलर की कमाई की है। यह कमाई कंपनी के पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 192 प्रतिशथ ज्यादा है। इसके अलावा फिडेलिटी मैनेजमेंट एंड रिसर्च कंपनी एलएलसी के नेतृत्व में सीरीज F फंडिंग राउंड में कंपनी ने 70 करोड़ डॉलर जुटाए थे। वहीं, कंपनी ने अपने पहले सीरीज E राउंड ऑफ फंडिंग को भी बढ़ाया था।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube