Friday, December 20, 2024
Friday, December 20, 2024
HomePersonal financeमहिंद्रा फाइनेंशियल की Special Deposit Scheme लॉन्च, जानिए इसकी खास बातें

महिंद्रा फाइनेंशियल की Special Deposit Scheme लॉन्च, जानिए इसकी खास बातें

- Advertisement -

Special Deposit Scheme

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
निवेशकों के लिए महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड एक ऐसी स्कीम लेकर आया है जिसमें ज्यादा ब्याज का बेनिफिट होगा। इस स्कीम का नाम है स्पेशल डिपॉजिट स्कीम। यह स्कीम मुख्यत: ऐसे ग्राहकों के लिए है जो डिजिटल तौर पर अधिक सक्रिय रहते हैं। तेजी से बढ़ते डिजिटल युग में जमाकतार्ओं को जमा लेने वाली कंपनियों से संपर्क करने का अवसर मिलेगा। यह स्कीम वर्तमान स्कीम से अलग है।

दरअसल, महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड महिंद्रा समूह का हिस्सा है और इसका फोकस ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्र पर केंद्रित है। कंपनी की वेबसाइट के जरिए जमाकतार्ओं को डिजिटल मोड में स्पेशल डिपॉजिट स्कीम की पेशकश करेगी।

इस Special Deposit Scheme के तहत आपको सालाना 0.20 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा। इसके तहत ग्राहकों को 30 महीने के जमा पर 6.20 फीसदी जबकि 42 महीनों के जमा पर 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।

डिजिटल ग्राहकों को होगा ये फायदा

महिंद्रा फाइनेंस के चीफ फाइनेंशियल आॅफिसर विवेक कर्वे ने कहा कि कंपनी की यह स्कीम डिजिटल मोड के जरिए ग्राहकों को कई तरह के वित्तीय और निवेश उत्पाद मुहैया कराने के तहत उतारा गया है।
जमाकतार्ओं के लिए यह स्कीम वेबसाइट के जरिए मुहैया होगी। इस स्कीम के जरिए निवेश के लिए ग्राहकों को www.mahindrafinance.com पर विजिट करना होगा।

Special Deposit Scheme की खास बातें

  • स्पेशल डिपॉजिट स्कीम में ग्राहकों को 20 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज मिलेगा।
  • इस स्कीम के अंतर्गत 30 महीने और 42 महीने की जमा पर क्रमश: 6.20 फीसदी और 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।
  • कंपनी की डिजिटलीकरण पहलों को ध्यान में रखते हुए स्कीम पेश की गई है।
  • सीनियर सिटीजन्स को 0.20 फीसदी अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।
  • महिंद्रा फाइनेंस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को क्रिसिल की ओर से FAAA की रेटिंग मिली हुई है। यह रेटिंग सबसे ज्यादा सुरक्षा का संकेत देती है।

Also Read : Share Market में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 1300 अंक उछला

Also Read : Share Market में T+1 Settlement System आज से होगा लागू

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR