Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeFestivalsस्पेक्ट्रम मेट्रो में मशहूर रॉक स्टार परमीश वर्मा ने बांधा समां, झूमे...

स्पेक्ट्रम मेट्रो में मशहूर रॉक स्टार परमीश वर्मा ने बांधा समां, झूमे लोग

- Advertisement -

पंजाब के संगीत सेंसेशन परमीश वर्मा ने स्पेक्ट्रम मेट्रो सेक्टर 75 नोएडा में देर रात तक हजारों युवाओं को अपनी आवाज और अदाओं से समां बांधा और लोग मशहूर रॉक स्टार को देर रात तक सुनते हुए थिरकने पर मजबूर हुए।स्पेक्ट्रम मेट्रो एक हाई-स्ट्रीट कमर्शियल प्रोजेक्ट है जो नोएडा सेक्टर 75 में स्थित है। यह आयोजन स्पेक्ट्रम मेट्रो के फेज 1 में हुआ था।

स्पेक्ट्रम मेट्रो ने बहु-प्रतिभाशाली गायक, रैपर परमीश वर्मा के साथ नोएडा में मेजबानी की। परमीश वर्मा ने स्टेज संभालते ही अपने संगीत वीडियो पंजाबी चार्टबस्टर्स, ‘गाल नी कडनी’, ‘जा वे जा’ और जैसे ले चक्क मैं आ गया, सब फड़े जांगे आदि की प्रस्तुति देकर युवाओं को आवाज और संगीत का दीवाना बनाए रखा। लोग पॉप कल्चर के आइकन परमीश वर्मा के लाइव प्रदर्शन को देखने के लिए स्पेक्ट्रम इवेंट में आए और जमकर आनंद लिया। मीत ब्रोस के बाद, स्पेक्ट्रम मेट्रो में परमीश वर्मा कार्यक्रम में जबरदस्त भीड़ ने भरपूर आनंद लिया।

कार्यक्रम में स्नैक्स का भी बहुत अच्छा प्रबंध था । स्पेक्ट्रम मेट्रो में आगंतुकों के लिए कई विकल्पों के साथ एक संपूर्ण पैकेज दिया गया। जिसमें तरह तरह के स्वाद से भरपूर भोजन, खेल और उनके पसंदीदा वैश्विक ब्रांडों से खरीदारी शामिल है। स्पेक्टम मेट्रो आगंतुकों की अनेक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्टारबक्स, स्केचर्स, ऑरेलिया, डब्ल्यू, बैगिट, बरिस्ता, डोमिनोज़ इत्यादि जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों से भरपूर है।

स्पैक्ट्रम मेट्रो के वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग एंड सेल्स अजेंद्र सिंह का कहना है कि “हम स्पैक्ट्रम मेट्रो में सबके पसंदीदा गायक, परमीश वर्मा की मेजबानी करके बहुत खुश हैं।हम अपने आगंतुकों के मनोरंजन के लिए समय-समय पर इसी तरह के आयोजन करते रहेंगे।”स्पेक्ट्रम मेट्रो हमेशा युवा-केंद्रित कार्यक्रम लेकर आता रहा है जिसने भीड़ के बीच सफलतापूर्वक उत्साह पैदा किया है।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR