Friday, December 27, 2024
Friday, December 27, 2024
HomeBusinessSpiceJet ने शुरू की दिल्ली और खजुराहो के बीच पहली सीधी उड़ान,...

SpiceJet ने शुरू की दिल्ली और खजुराहो के बीच पहली सीधी उड़ान, जानें पूरा शेड्यूल

- Advertisement -

SpiceJet

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली और खजुराहो के बीच पहली सीधी उड़ान को हरी झंडी मिल गई है। स्पाइसजेट की एयरलाइन दिल्ली और खजुराहो के बीच हफ्ते में दो बार- शुक्रवार और रविवार को उड़ानें संचालित करेगी। यह उड़ान केंद्र की क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत संचालित होगी।

इसके साथ ही उड़ान-आरसीएस योजना के तहत 405 मार्गों पर विमान सेवा का संचालन हुआ। SpiceJet को आरसीएस-उड़ान 3.0 के तहत दिल्ली-खजुराहो-दिल्ली मार्ग प्रदान किया गया था। शुक्रवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पाइसजेट की खजुराहो-दिल्ली उड़ान को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाई। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, खजुराहो विश्व का गौरव है और यह मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक तथा कला कौशल एवं धार्मिक विविधता का प्रवेश द्वार है। मध्य प्रदेश के अतीत, वर्तमान तथा भविष्य में इसका काफी महत्व है।

उद्घाटन समारोह में सिंधिया के अलावा एमओसीए की संयुक्त सचिव उषा पाधी, स्पाइसजेट के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय सिंह, खजुराहो के सांसद विष्णु दत्त शर्मा, मध्य प्रदेश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री और एमएसएमई ओम प्रकाश सखलेचा, मल्हारा के विधायक कुंवर प्रद्युम्न सिंह लोधी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

दिल्ली-खजुराहो फ्लाइट का शेड्यूल

बता दें कि स्पाइसजेट (SpiceJet ) भारत का सबसे बड़ा क्षेत्रीय विमान सेवा प्रदाता और उड़ान योजना का सबसे प्रबल समर्थक है। स्पाइसजेट हफ्ते में 2 दिन- शुक्रवार और रविवार को उड़ानों का संचालन करेगी। इस रूट पर कम दूरी की उड़ानों के लिए डिजाइन किए गए अपने क्यू 400, 78-सीटर टर्बो प्रोप जहाज को तैनात करेगी। एयरलाइन देश के विभिन्न हिस्सों में उड़ान के तहत 14 गंतव्य स्थानों को जोड़ने के लिए रोजाना 65 दैनिक उड़ानों का संचालन करती है। इस समय स्पाइसजेट मध्य प्रदेश में ग्वालियर और जबलपुर हवाई अड्डों को सेवा प्रदान करती है।

3,209 रुपये से शुरू होगा किराया

इस बारे में विमानन कंपनी ने कहा कि वह 22 फरवरी से दिल्ली-शारजाह के लिए उड़ान का संचालन शुरू करेगी। दिल्ली-खजुराहो-दिल्ली सेक्टर पर UDAN का किराया 3,209 रुपये से शुरू होगा और इसमें टैक्स जुड़ेगा। इसके अलावा एयरलाइन 24 उड़ानें भी शुरू करेगी और अपने नेटवर्क पर पहली बार दिल्ली को शारजाह से जोड़ेगी।

Also Read : देश के Foreign Exchange Reserves में 1.763 अरब डॉलर की कमी, गोल्ड रिजर्व में उछाल

Also Read : Free Trade Agreement भारत और यूएई के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 5 साल में 100 अरब डॉलर व्यापार का लक्ष्य

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR