Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeIndia Newsराज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह में...

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह में पहुंचे देशभर के खिलाड़ी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली : Sports Philanthopy Award: देश की राजधानी दिल्ली में स्पोर्ट्स फिलेंथ्रॉपी अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम हरियाणा के राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के सम्मान में किया जा रहा है। हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्तिकेय शर्मा ने काफी सराहनीय कार्य किए हैं। कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा में कुश्ती, बॉक्सिंग जैसे खेलों का आयोजन करवा खिलाड़ियों को दुनिया में पहचान दिलवाई।

2 1

कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा में प्रो रेस्लिंग लीग का आयोजन करवाया। कार्यक्रम की शुरूआत बैंड की परफार्मेंस के साथ हुई। जिसमें बैंड के सदस्यों ने तेरी मिट्टी गीत से सबका मन मोहा। कार्यक्रम के दौरान सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का सम्मान किया।

सुधीर कुमार सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन

3 1

सुधीर कुमार सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन हैं। सुधीर ने स्टेज पर आकर अपने अंदाज में शंख बजाया और तिरंगा लहराया। भारत माता की जय के नारे लगाए। सुधीर कुमार चौधरी, जिन्हें सुधीर कुमार गौतम भी कहा जाता है, एक भारतीय शिक्षक हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम और सचिन तेंदुलकर के प्रशंसक हैं। 2007 से भारतीय टीम द्वारा खेले जाने वाले हर घरेलू मैच में भाग लेने के लिए उन्हें व्यापक रूप से पहचाना जाता है। कुछ विदेशी दौरों के लिए, वह क्रिकेट प्रेमी जनता से धन भी एकत्र करते हैं।

इसको भी पढ़ें;

FPI लगातार निकाल रहे भारतीय शेयर बाजार से पैसा, जून में 46,000 करोड़ की निकासी

पढ़ें: सरकारी योजनाएं समय पर पूरी हों और अपने लक्ष्यों तक पहुंचें तभी होगा करदाताओं सम्मान: मोदी

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR