Stampede in Maa Vaishno Devi Temple
इंडिया न्यूज, कटरा:
कटरा में मां वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ के दौरान 12 लोगों की मौत हो गई है। यह भगदड़ कल रात दो से तीन बजे के बीच मची। यह हादसा हुआ, जिसके बाद यात्रा रोक दी गई। बताया जा रहा है कि हताहत हुए लोगों के उत्तर भारत के ज्यादा लोग शामिल हैं।
लोगों के परिजनों की मदद के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। किसी भी व्यक्ति को अगर किसी अपने रिश्तेदार या संबंधी के बारे में पूछताछ करनी हो तो वह हेल्पलाइन नंबर- 01991-234804, 01991-234804; पीसीआर रियासी- 9622856295, डीसी कार्यालय रियासी केंट्रोल रूम नंबर- 01991-245763, 9419839557 पर कॉल करके जानकारी ले सकता है।
कहासुनी के बाद हुई धक्का-मुक्की
जम्मू-कश्मीर के DGP Dilbag Singh ने बताया कि शुरूआती जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं के बीच किसी बात कहासुनी हो गई थी और उसके बाद उनके बीच धक्का-मुक्की हो गई जिससे भगदड़ मच गई। दिलबाग सिंह ने कहा कि करीब 2:45 बजे हुए इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और 13 अन्य घायल हैं। अपुष्ट खबरों के अनुसार घायल ज्यादा बताए जा रहे हैं जिनमें तीन की हालत गंभीर है।
सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे : चश्मदीद
हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। एक श्रद्धालु ने बताया कि भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे और निकलने के लिए कोई रास्ता ही नहीं बचा था।
मुआवजे का ऐलान
केंद्र सरकार ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषण की है। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
Also Read : Stampede माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़, 12 की मौत, 20 घायल
Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह