Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeUpcoming IPOStar Health के आईपीओ को अंतिम दिन 79 प्रतिशत अभिदान मिला

Star Health के आईपीओ को अंतिम दिन 79 प्रतिशत अभिदान मिला

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Star Health : स्टार हेल्थ के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गुरुवार को अंतिम दिन 79 प्रतिशत अभिदान मिला।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार कंपनी की 4,49,08,947 शेयर की पेशकश पर अंतिम दिन कुल 3,56,02,544 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

Star Health 2

कंपनी के खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 1.10 गुना, पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में 1.03 गुना तथा गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड में 19 प्रतिशत अभिदान मिला।

आईपीओ के तहत 2,000 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए हैं और 5,83,24,225 इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के अंतर्गत रखा गया है।

Star Health 3

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 870 से 900 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 3,217 करोड़ रुपए जुटाए थे। Star Health

Read More : Anand Rathi Wealth के आईपीओ को पहले दिन 1.60 गुना अभिदान मिला

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR