Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeUpcoming IPOStar Health and Allied Insurance IPO पहले दिन सिर्फ 12 प्रतिशत भरा

Star Health and Allied Insurance IPO पहले दिन सिर्फ 12 प्रतिशत भरा

- Advertisement -

Star Health and Allied Insurance
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस कंपनी (Star Health and Allied Insurance Company) के आईपीओ में निवेश करने का आज दूसरा दिन है। पहले दिन इस IPO के सब्सक्रिप्शन की धीमी शुरूआत हुई थी और यह इश्यू मात्र 12 पर्सेंट ही सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ को पहले दिन 4.49 करोड़ इक्विटी शेयरों के बदले सिर्फ 51.17 लाख इक्विटी शेयरों के लिए बोली मिली।

सबसे अधिक बोली रिटेल कैटेगरी में मिली, जो पहले दिन शाम 4:38 बजे तक करीब 63 फीसदी थी। वहीं NII कैटेगरी में पहले दिन सिर्फ एक पर्सेंट सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि QIB कैटेगरी में कोई बोली नहीं मिली है। कर्मचारियों के लिए रिजर्व कैटेगरी में कंपनी को पहले दिन 3 फीसदी तक ही बोली मिली। इस तरह पहले दिन शाम 4:38 बजे तक स्टार हेल्थ आईपीओ को 12 पर्सेंट सब्सक्रिप्शन मिला।

वहीं कंपनी का इश्यू खुलने से पहले ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 10 रुपए घट गए। पिछले हफ्ते Star Health का ग्रे मार्केट प्रीमियम 90 रुपए था जो आज घटकर 80 रुपए पर आ गया है। स्टार हेल्थ ने एंकर निवेशकों से 3217.13 करोड़ रुपये जुटाने के बाद IPO को साइज को 8.14 करोड़ इक्विटी शेयर से घटाकर 4.49 करोड़ इक्विटी शेयर कर दिया है। Star Health के IPO का प्राइस बैंड 870 से 900 रुपए तय किया गया है।

प्रति शेयर का प्राइस बैंड 870-900 रुपए तय

बता दें कि इश्यू के लिए 870-900 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी के कर्मियों के लिए 80 रुपए का डिस्काउंट है। कंपनी ने 16 इक्विटी शेयरों का लॉट साइज तय किया है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14400 रुपए का निवेश करना होगा। इश्यू के तहत 2 हजार करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक आफर फॉर सेल के जरिए 5,83,24,225 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे।

Also Read : First day of December Blow Of Inflation खाना, मोबाइल देखना हुआ महंगा, जानिए और क्या हुए बदलाव

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR