इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Star Health Insurance’s IPO : देश की पहली स्टैंड अलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस का आईपीओ 30 नवंबर को खुलकर 2 दिसंबर को बंद होगा। 7,249 करोड़ रुपए के आईपीओ का प्राइस बैंड 870 से 900 रुपए तय किया गया है।
आईपीओ में 5,249 करोड़ रुपए आफर फार सेल (ओएफएस) है और कंपनी 2,000 करोड़ रुपए के नए शेयर्स जारी कर जुटाएगी।
क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए 75 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व होगा, जबकि गैर नान इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व होगा। 10 दिसंबर को कंपनी की लिस्टिंग होने की उम्मीद है।
30 कंपनियों से कॉम्पिटिशन, 14 प्रतिशत मार्केट शेयर (Star Health Insurance’s IPO)
हेल्थ इंश्योरेंस देश में मौजूद 31 जनरल इंश्योरेंस और स्टैंड अलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां ग्राहकों को आफर करती है लेकिन स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस सिर्फ हेल्थ इंश्योरेंस के ही कारोबार में है और हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े कई स्पेशल प्रोडक्ट्स भी कंपनी के पोर्टफोलियो में है।
IRDAI के अक्टूबर 2021 तक के आंकड़ों में देश में नान लाइफ सेक्टर में हेल्थ इंश्योरेंस का कुल प्रीमियम 42,500 करोड़ रुपए दर्ज किया गया जिसमें स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस का हिस्सा 5,976 करोड़ रुपए यानी 14 प्रतिशत है।
शेयर नहीं बचेंगे राकेश झुनझुनवाला (Star Health Insurance’s IPO)
स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के मैनेजमेंट के मुताबिक आईपीओ के जरिए कंपनी में निवेशक राकेश झुनझुनवाला किसी भी तरह का हिस्सा नहीं बेचेंगे और आईपीओ के बाद भी उनका हिस्सा 15 प्रतिशत बना रहेगा।
स्टार हेल्थ में मौजूदा हिस्सेदार और प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बचेंगे। फिलहाल प्रमोटर्स के पास 62.80 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कंपनी का फोकस कोरोना पॉलिसी पर नहीं (Star Health Insurance’s IPO)
कई महीनों से कोरोना पालिसी की बिक्री नहीं करने पर कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी का सिर्फ किसी बीमारी आधारित और छोटी अवधि की पालिसी ग्राहकों को आफर करने पर फोकस नहीं है।
कंपनी सिर्फ कम्प्लीट हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज देने पर ज्यादा ध्यान दे रही है।
कोविड क्लेम से कंपनी पर दबाव (Star Health Insurance’s IPO)
जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का नेट लास 380 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल की इस अवधि में कंपनी को 199 करोड़ रुपए का नेट प्राफिट हुआ था।
कोविड की वजह से कंपनी पूरे साल के बराबर के क्लेम पहली तिमाही में ही हुआ।
Read More : SEBI Approves 6 IPO जानें किस IPO का कितने साइज