Monday, January 6, 2025
Monday, January 6, 2025
HomeUpcoming IPOStar Health Insurance's IPO स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ 30 नवंबर को...

Star Health Insurance’s IPO स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ 30 नवंबर को खुलेगा

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Star Health Insurance’s IPO : देश की पहली स्टैंड अलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस का आईपीओ 30 नवंबर को खुलकर 2 दिसंबर को बंद होगा। 7,249 करोड़ रुपए के आईपीओ का प्राइस बैंड 870 से 900 रुपए तय किया गया है।

आईपीओ में 5,249 करोड़ रुपए आफर फार सेल (ओएफएस) है और कंपनी 2,000 करोड़ रुपए के नए शेयर्स जारी कर जुटाएगी।

क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए 75 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व होगा, जबकि गैर नान इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए 10 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व होगा। 10 दिसंबर को कंपनी की लिस्टिंग होने की उम्मीद है।

30 कंपनियों से कॉम्पिटिशन, 14 प्रतिशत मार्केट शेयर (Star Health Insurance’s IPO)

Competition

हेल्थ इंश्योरेंस देश में मौजूद 31 जनरल इंश्योरेंस और स्टैंड अलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां ग्राहकों को आफर करती है लेकिन स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस सिर्फ हेल्थ इंश्योरेंस के ही कारोबार में है और हेल्थ इंश्योरेंस से जुड़े कई स्पेशल प्रोडक्ट्स भी कंपनी के पोर्टफोलियो में है।

IRDAI के अक्टूबर 2021 तक के आंकड़ों में देश में नान लाइफ सेक्टर में हेल्थ इंश्योरेंस का कुल प्रीमियम 42,500 करोड़ रुपए दर्ज किया गया जिसमें स्टार हेल्थ एंड अलाइड इंश्योरेंस का हिस्सा 5,976 करोड़ रुपए यानी 14 प्रतिशत है।

शेयर नहीं बचेंगे राकेश झुनझुनवाला (Star Health Insurance’s IPO)

Star Health

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के मैनेजमेंट के मुताबिक आईपीओ के जरिए कंपनी में निवेशक राकेश झुनझुनवाला किसी भी तरह का हिस्सा नहीं बेचेंगे और आईपीओ के बाद भी उनका हिस्सा 15 प्रतिशत बना रहेगा।

स्टार हेल्थ में मौजूदा हिस्सेदार और प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बचेंगे। फिलहाल प्रमोटर्स के पास 62.80 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कंपनी का फोकस कोरोना पॉलिसी पर नहीं (Star Health Insurance’s IPO)

Corona Policy

कई महीनों से कोरोना पालिसी की बिक्री नहीं करने पर कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी का सिर्फ किसी बीमारी आधारित और छोटी अवधि की पालिसी ग्राहकों को आफर करने पर फोकस नहीं है।

कंपनी सिर्फ कम्प्लीट हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज देने पर ज्यादा ध्यान दे रही है।

कोविड क्लेम से कंपनी पर दबाव (Star Health Insurance’s IPO)

Covid Insurance

जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का नेट लास 380 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल की इस अवधि में कंपनी को 199 करोड़ रुपए का नेट प्राफिट हुआ था।

कोविड की वजह से कंपनी पूरे साल के बराबर के क्लेम पहली तिमाही में ही हुआ।

Read More : SEBI Approves 6 IPO जानें किस IPO का कितने साइज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR