इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Star Health IPO : स्टार हेल्थ के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को दूसरे दिन 20% अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी की 4,49,08,947 शेयरों की पेशकश पर दूसरे दिन तक कुल 89,67,776 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं।
आईपीओ के तहत 2,000 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए हैं और 5,83,24,225 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 870 से 900 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 3,217 करोड़ रुपए जुटाए थे।
मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर आईपीओ से 7,249.18 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है। Star Health IPO
Read More : IPO of 10 Companies this Month दिसंबर में आईपीओ लाएंगी 10 कंपनियां