Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
HomeBusinessBanks Of IndiaState Bank Of India का मुनाफा तीसरी तिमाही में 62 प्रतिशत बढ़ा

State Bank Of India का मुनाफा तीसरी तिमाही में 62 प्रतिशत बढ़ा

- Advertisement -

State Bank Of India

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) के मुनाफे में एक बार फिर रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के परिणाम जारी किए। बैंक ने बताया कि पिछले वर्ष की समान अवधि से उसके शुद्ध लाभ में 62.27 प्रतिशत का उछाल आया है। इसी के साथ बैंक का शुद्ध लाभ 8,432 करोड़ रुपए हो गया है। इसके अलावा 2021-22 की तीसरी तिमाही में सरकार द्वारा संचालित ऋणदाता का लाभ अब तक का सबसे अधिक तिमाही लाभ है।

बैंक ने बताया कि आय भी बढ़ोतरी हुई है। 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में स्टेट बैंक आफ इंडिया की कुल आय बढ़कर 78,352 करोड़ रुपए हो गई। इससे पहले अक्टूबर-दिसंबर 2020 की तिमाही में यह 75,981 करोड़ रुपए रही थी।

NPA में भी हुआ सुधार

वित्त वर्ष 2020-21 की की तीसरी तिमाही में एसबीआई की परिसंपत्ति गुणवत्ता (NPA) भी पहले से सुधरी है। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) घटकर 4.5 प्रतिशत रह गई है जोकि एक साल पहले की दिसम्बर तिमाही में 4.77 प्रतिशत थी। हालांकि बैंक ने बताया कि शुद्ध एनपीए में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में यह 1.23 प्रतिशत था जो चालू वित्त वर्ष की समान तिमाही में बढ़कर 1.34 प्रतिशत हो गया।

एसबीआई ने बताया कि बैंक की कुल जमा राशि सालाना आधार पर 8.83 प्रतिशत बढ़ी है। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बचत बैंक जमा में 10.30 प्रतिशत, जबकि चालू खाता जमा में 7.89 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

वहीं टैक्स और आकस्मिक खर्च को छोड़कर अन्य प्रावधान भी इस तिमाही में घटकर 6,974 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 10,342 करोड़ रुपये था। बैंक का प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) 88.32 प्रतिशत रहा।

Also Read : Latest Gold Price सोने की कीमत में 34 रुपए का उछाल, जानें अब कितनी है कीमत

Read More : Automobile Sales Report मारुति सुजुकी, हुंदै की सेल्स में गिरावट, टाटा मोटर्स और स्कोडा की बिक्री बढ़ी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR