इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
SBI: देश की सबसे बड़ी बैंक में शुमार भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी मानक उधारी दर या आधार दर में 0.1 प्रतिशत की वृद्धि की है। वृद्धि की गई नई दरें 15 दिसंबर, 2021 से लागू हो गई हैं।
वेबसाइट से दी जानकारी SBI
आधार दर में वृद्धि का जानकारी sbi ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से दी है। मिली जानकारी के अनुसार, आधार दर में 0.1 फीसदी की वृद्धि के बाद अब यह दर 7.55 प्रतिशत हो गई है। हालांकि बैंक ने यह भी जानकारी दी है कि इस फैसले के लागू होने जाने से जनवरी 2019 के बाद से ऋण लेने वालों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन उससे पहले ऋण लेने वाले ग्राहक जरूर प्रभावित होंगे।
ईबीएलआर दर कोई परिवर्तन नहीं SBI
एसबीआई ने जनवरी 2019 से रेपो दर से जुड़ी बाहरी मानक उधार दर (ईबीएलआर) को अपनाया है। ईबीएलआर दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह दर भारतीय रिजर्व बैंक की मानक ब्याज दर में बदलाव के साथ बदल जाती है। वहीं, रिजर्व बैंक ने अपनी दिसंबर हुई अपनी मौद्रिक नीति बैठक में रेपो दर में कोई परिवर्तन न करते हुए 4 प्रतिशत पर बरकरार है। लगातार नौवीं बार केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में कोई परिवर्तन नहीं किया है।
Read More : Byjus: SPAC डील के माध्यम से बाजार में आएगा बायजूस, 2023 तक आ सकता है IPO
Privatization Banks सार्वजनिक क्षेत्र बैंक का निजीकरण करना नहीं है देश हित में फैसला: अश्वनी राणा