इंडिया न्यूज, कोलकाता :
Statement by the Co-Founder of Meghbela : ब्राडबैंड इंटरनेट सेवाप्रदाता कंपनियां निकट भविष्य में अपनी शुल्क दरों में बढ़ोतरी कर सकती हैं।
इंटरनेट सेवा कंपनी मेघबेला ब्राडबैंड के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार अत्यंत निचली दूरसंचार दरों का समय अब बीत गया है। अब दरों में वृद्धि ब्राडबैंड के लिए होगी।
सभी प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने अपने कारोबार को टिकाऊ बनाए रखने का हवाला देकर अपनी शुल्क दरों को 20 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है।
मेघबेला ब्राडबैंड के सह-संस्थापक तपव्रत मुखर्जी के अनुसार दूरसंचार इंटरनेट सेवाओं की तरह ही ब्राडबैंड के लिए भी प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) को बढ़ाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि ब्राडबैंड इंटरनेट सेवा क्षेत्र में भी 15 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की जरूरत है ताकि मौजूदा सेवाओं को जारी रखा जा सके। Statement by the Co-Founder of Meghbela