इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Sterlite Power and ESDS get IPO approval : अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन और क्लाउड सेवा एवं डेटा सेंटर फर्म ईएसडीएस साफ्टवेयर साल्यूशन को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी दे दी है।
इन दोनों कंपनियों ने अगस्त-सितंबर के दौरान भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आईपीओ लाने के लिए मंजूरी मांगी थी। सेबी की वेबसाइट पर सोमवार को डाली गई सूचना के मुताबिक बाजार नियामक का निष्कर्ष पत्र स्टरलाइट पावर को 2 दिसंबर को मिला, जबकि ईएसडीएस को यह पत्र 3 दिसंबर को प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही दोनों कंपनियों के लिए आईपीओ लाने का रास्ता साफ हो गया है। स्टरलाइट पावर का आईपीओ के जरिए 1,250 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है। ईएसडीएस के आरंभिक निर्गम का आकार करीब 1,200 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। Sterlite Power and ESDS get IPO approval
Read More : India has Huge Forex Reserves भारत के पास विश्व का चौथा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार : वित्त राज्य मंत्री