इंडिया न्यूज,नई दिल्ली, Stock Exchange: हफ्ते कारोबारी के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बजार ने शानदार क्लोजिंग की है। आज सुबह अच्छी शुरुआत के बाद पूरे दिन बाजार दामदार कारोबार किया और शाम बढ़त पर बंद हुआ है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1-1 फीसदी से अधिक तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुए। आज के शाम के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 632.13 अंक या 1.17 फीसदी के साथ 54,884.66 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 182 अंक की वृद्धि लेते हुए 16352 पर बंद हुआ। सबसे अधिक तेजी आज आईटी शेयरों ने दिखाई।
22 शेयर सेंसेक्स के बढ़त पर
आज शाम के समय 30 शेयर वाले सेंसेक्स के 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए,जबकि 8 लाल निशान पर बंद हुए हैं। आज कारोबार में आईटी, आईटी, मेटल, फार्मा और बैंक शेयरों में जमकर खरीदारी हुई। आईटी इंडेक्स आज करीब 2.5 फीसदी मजबूत लेते हुए बंद हुआ। आटो, बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में 1.5 फीसदी उछाल देखी गई। वहीं, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि मेटल शेयर बिकवाली रही और यह गिरावट लेते हुए बंद हुआ।
हैवीवेट शेयर में दिखी अच्छी खरीदारी
इसके अलावा बाजार में हैवीवेट शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखी गई। आज के ट्रेडिंग सेशन में 2,214 शेयरों में खरीदारी रही। 1,109 शेयरों में बिकवाली रही,जबकि 125 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Divi Lab,JSW Steel,ONGC, और Tata steel रहे। इसमें सबसे ज्यादा गिरावट Divi Lab रही और यह 18.5 फीसदी तक गिरे,जबकि टॉप गेनर्स की लिस्ट में HDFC LIFE, KOTAK, MAHINDRA BANK, HDFC ltd और M&M रहे। इसमें सबसे अधिक उछाल HDFC LIFE में 10फीसदी का रहा।
कल बढ़त पर बंद हुआ बाजार
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बढ़त के साथ बदं हुआ था। गुरुवार को सेंसेक्स में 503.27 अंक या 0.94 फीसदी की तेजी 54,252.53 पर बंद हुआ था। निफ्टी 144 अंक या 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 16200 पर बंद हुआ था।
संबंधित खबरें:
Stock Market Live: बाजार बनाई रखी बढ़त, सेंसेक्स भागा 442 अंक, निफ्टी 16000 पार, IT टॉप गेनर्स
ये पढ़ें: डॉ. ऐश्वर्या पंडित की लिखी पुस्तक क्लेमिंग सिटीजनशिप एंड नेशन का लोकार्पण