Monday, October 21, 2024
Monday, October 21, 2024
HomeShare marketStock Market 1 रुपये 45 पैसा वाला ये शेयर 82 का, 6 महीने...

Stock Market 1 रुपये 45 पैसा वाला ये शेयर 82 का, 6 महीने में 5550% रिटर्न

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Stock Market  कोरोना वायरस के नए ओमिक्रान से जूझने के बावजूद स्टॉक मार्केट ने उन निवेशकों को फायदा पहुंचाया है जो खरीदों, बने रहे और भूल जाओ की रणनीति पर काम करते है। 2021 में कई स्टॉक मल्टीबैगर लिस्ट में शामिल हुए है। इसमें कुछ पेनी स्टॉक भी है। एक ऐसा मल्टीबैगर पेनी स्टॉक है। पिछले 6 महीने में इस कंपनी के स्टॉक प्राइस में 1.45 रुपये से 82 रुपये प्रति शेयर तक की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में यह शेयर 56.50 फीसदी भागा है।

एक महीने से था मुनाफे का दबाव Stock Market

प्रोसीड इंडिया के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह स्टॉक पिछले 1 महीने से मुनाफावसूली के दबाव से गुजर रहा है। पिछले 1 महीने के दौरान यह शेयर 103 रुपये से घटकर 82 रुपये पर आ गया है यानी इस अवधि में यह शेयर करीब 21 फीसदी टूटा है। वहीं पिछले 6 महीनों में यह शेयर 1.90 रुपये से बढ़कर 82 रुपये पर आया है। इस अवधि में इस शेयर में 4200 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

कई निवेशक हो गए मालामाल Stock Market

यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 20 मई 2021 को एनएसई पर 1.45 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं 2 दिसंबर 2021 को इसने 82 रुपये का अपना इंट्राडे हाई छुआ। यानी लगभग 6 महीनों की इस अवधि में ये शेयर करीब 5550 फीसदी भागा। अब अगर हम इस शेयर के इतिहास पर नजर डालें तो अगर हमने 1 महीने पहले इस सटॉक में 1 लाख रुपये डालें होते तो आज वो 79,000 रुपये रह गए होते। वहीं अगर हमने इस स्टॉक में 6 महीने पहले इस स्टॉक 1 लाख रुपये डालें तो अब हमें 43 लाख रुपये मिले होते। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने मई 2021 में इस स्टॉक में 1।45 रुपये के स्तर 1लाख रुपये लगाए होते और अब तक बना होता तो ये 1 लाख रुपये 56.50 लाख रुपये हो गए होते।

Read More : IPO of 10 Companies this Month दिसंबर में आईपीओ लाएंगी 10 कंपनियां

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR