Thursday, January 16, 2025
Thursday, January 16, 2025
HomeBusinessStock Market Before Budget सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17300 के...

Stock Market Before Budget सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 17300 के ऊपर

- Advertisement -

Stock Market Before Budget

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
बजट से पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी मजबूती है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 700 अंक बढ़कर 57,990 पर पहुंच गया है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 220 अंक ऊपर 17320 के आसपास कारोबार कर रहा है। आज आईटी कंपनियों के शेयर्स में तेजी है।
सेंसेक्स 30 शेयर्स में 26 बढ़त में और 4 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं।

इससे पहले आज एश्यिाई बाजारों में तेजी के बीच Sensex 645 पॉइंट्स बढ़कर 57,845 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 57,950 का ऊपरी और 57,746 का निचला स्तर बनाया। Nifty के 50 शेयर्स में से 46 बढ़त में और 4 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। आज लिस्टेड कंपनियों का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 264.37 लाख करोड़ रुपए हो गया है। जबकि आखिरी कारोबारी सेशन में शुक्रवार को यह 261.23 लाख करोड़ रुपए था।

आज कारोबार के दौरान रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, एनटीपीसी, ब्रिटानिला, डॉ रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैक, एलएंडटी, सुजलॉन और एनटीपीसी जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा। वहीं आज बीपीसीएल, इंडियन आॅयल, टाटा मोटर्स, यूपीएल, डीएलएफ, अजंता फार्मा, सन फार्मा, एक्साइड, शिपिंग कॉरपोरेशन, यूको बैंक और जीआईसी हाउसिंग फाइनेंस समेत सौ से अधिक कंपनियों के नतीजे आएंगे। आज एजीएस ट्रांजैक्ट टेक के शेयरों की लिस्टिंग है।

इस आईपीओ का साइज 680 करोड़ रुपये है और यह 7.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। निफ्टी के मिडकैप, फाइनेंशियल, बैंकिंग और नेक्स्ट 50 इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Also Read : FPI Selling विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने जनवरी में अब तक निकाले 28,243 करोड़ रुपए

Also Read : बैड बैंक के परिचालन को मंजूरी, होंगे 50 हजार करोड़ रुपए होंगे ट्रांसफर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR