Stock Market Close
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार का आज का कारोबार समाप्त हो गया है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार लाल निशान पर क्लोजिंग की है। इससे पहले आज बाजार की ओपनिंग भी गिरावट पर हुई थी। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों की वजह से गिरकर बंद हुए हैं। शाम के कारोबार में BSE का सेंसेक्स 497.73 अंक या 0.89 फीसदी नीचे जाकर 55268.49 पर बंद हुआ है। इसी तरह, NSE का 50 NIFTY 156.30 अंक या 0.94 फीसदी लुढ़क कर 16474.70 पर कारोबार बंद किया है। आज बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट इंफोसिस शेयर में रही है।
इंफोसिस सबसे अधिक टूटे
BSE पर लिस्टिड कंपनियों में सबसे अधिक गिरावट इंफोसिस कंपनी के शेयर में देखने को मिली है। यह आज 3.48 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं। वहीं, निफ्टी ने यह इस कंपनी के शेयर 3.43 फीसदी टूटे हैं। कमजोर शुरुआत के बाद आज दिन भर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार हुआ। इसके चलते IT, ऑटो, बैंकिंग समेत सभी सेक्टर्स में बिकवाली रही।
सेंसेक्स के 20 शेयर लाल निशान पर बंद
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयर में से 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं,जबकि 10 शेयर हरे निशान पर रहे हैं। BSE पर मंगलवार के दिन 3467 शेयर्स में ट्रेडिंग हुई है। इसमें 1161 शेयर हरे निशान पर रहे हैं। 2167 शेयर में बिकवाली रही है। वहीं, 139 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं।
इन कंपनियों के शेयर रहे बढ़त पर
मंगलवार को जिन कंपनियों के शेयर ने बढ़त पर कारोबार किया है। इसमें Bajaj Finserv, JSW Steel, Grasim, Bharti Airtel, Powergrid, BPCL और Coal India शामिल हैं। वहीं, जिन कंपनियों के शेयर में गिरवट रही है। उसमें Infosys, HUL, Axis Bank, Dr Reddy, Kotak Bank, Wipro, Bajaj Auto और Divis Lab हैं।
कल भी बाजार गिरकर हुआ बंद
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। सोमवार को BSE का सेंसेक्स 363.09 अंक या 0.65 फीसदी नीचे जाकर 55709.14 पर बंद हुआ था। वहीं, NSE का 50 निफ्टी 73.90 अंक या 0.44 फीसदी लुढ़कर 16645.55 पर बंद हुआ था।
BSE प्रमुख ने दिया इस्तीफा
उधर, मंगलवार को देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज BSE के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आशीष कुमार चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस मौके पर बीएसई ने चौहान के इस्तीफे की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें सोमवार को ही सभी दायित्वों एवं भूमिकाओं से मुक्त कर दिया गया है। आपको बता दें कि चौहान साल 2012 से बीएसई के सीईओ पद पर काम कर रहे थे।
महंगाई डर अमेरिकी बाजारों पर
महंगाई की डर से अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली। सोमवार को Dow Jones में 91 अंक नीचे जाकर 31,990.04 के स्तर पर बंद हुआ। NASDAQ में 51 अंकों की कमजोरी रही और यह 11,782.67 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, S&P 500 इंडेक्स में 5 अंकों की मामूली तेजी रही और यह 3,966.84 के स्तर पर बंद हुआ।
इन कंपनियों के आ रहे नतीजे
26 जुलाई यानी आज भारत में कारोबार करने वाली कई कंपनियां अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं। इसमें Larsen & Toubro, Bajaj Auto, Asian Paints, Bajaj Finserv, Tata Power, Union Bank of India, ABSL AMC, Ujjivan Small Finance Bank, Ramco Systems, Symphony, Sanofi India, Shoppers Stop, Apollo Pipes, EPL, Ethos, KEI Industries, SIS, South Indian Bank और TTK Healthcare कंपनियां शामिल हैं।
इसको भी पढ़ें:
RIL शेयर की बिकवाली ने लुढ़काया बाजार, सेंसेक्स गया 363 अंक नीचे, निफ्टी 16000 पार