Stock Market Close
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध और नेगेटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी आई है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 935 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 56,486 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 241 अंकों की तेजी के साथ 16,871 के स्तर पर बंद हुआ।
इस तेजी के साथ लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 254 लाख करोड़ रुपए हो गया है। जबकि शुक्रवार को यह 252 लाख करोड़ रुपए था। इससे पहले सेंसेक्स आज 64 अंक ऊपर 55,614 पर खुला था। इंट्रा डे में इसने 56,545 का ऊपरी और 55,556 का निचला स्तर बनाया।
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान में
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर बढ़त में और 4 में गिरावट रही है। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में HDFC बैंक और SBI के स्टॉक 3-3% से ज्यादा बढ़े। Axis Bank, ICICI Bank, HDFC, मारुति और विप्रो में 2-2% से ज्यादा की तेजी रही। वहीं निफ्टी के 50 स्टॉक में से 37 बढ़त में और 13 गिरावट में हैं। गिरने वालों में टाटा मोटर्स, इंडियन आयल, हिंदुस्तान यूनिलीवर रहे। बढ़ने वालों में HDFC बैंक, इंफोसिस,एक्सिस बैंक और एसबीआई थे।
बैंकिंग सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी
आज बैंकिंग सेक्टर्स में अच्छी खरीदारी देखी गई है। इनके स्टॉक 2 से 3 प्रतिशत तक बढ़े हैं। जबकि पेटीएम का स्टॉक 12 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर 680 रुपए पर बंद हुआ। यह उसका अब तक का सबसे निचला स्तर है। कुछ दिन पहले ही रिजर्व बैंक ने पेटीएम पर एक्शन लेते हुए इसमें नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी लगा दी थी।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 85.90 पॉइंट्स बढ़कर 55,550 जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35 अंक की बढ़त के साथ 16,630 पर बंद हुआ था।
Also Read : आज फिर पेटीएम के शेयर ने लगाया गोता, आल टाइम लो पर आया, जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय
Also Read : FPI Withdrawals : विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने लगातार छठे महीने भारतीय शेयर बाजार में की बिकवाली