Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeShare marketstock market closed: बाजार मिले-जुले असर के बीच बंद, सेसेंक्स 237 अंक...

stock market closed: बाजार मिले-जुले असर के बीच बंद, सेसेंक्स 237 अंक की बढ़त पर बंद, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स बने टॉप गेनर्स

- Advertisement -

Stock Market Closed

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। हफ्ते कारोबारी के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार तेजी से साथ शुरुआत करने के बाद दिनभर उतार चढ़ाव रहा और शाम आते बाजार मिले-जुले असर के बीच बंद हुआ। आज के ट्रेडिंग सेशन में कारोबार में बिकवारी व खरीदारी दोनों हावी रही, जिसके चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज BSE का सेंसेक्स 237.42 अंक या 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 51598 पर आकर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE का निफ्टी 56.70 अंक या 0.37 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 15,350.20 के लेवल पर कारोबार खत्म किया।

फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स में रही बढ़त

आज बाजार में सबसे अच्छा कारोबार फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स ने किया और यह दोनों इंडेक्स 1-1 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए, जबकि मेटल इंडेक्स में 4 फीसदी के करीब गिरावट के साथ बंद हुआ। फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स भी आज बढ़त पर बंद हुए। इसके अलावा बैंक, आटो और रियल्टी इंडेक्स में गिरावट रही और लाल निशान पर बंद हुए। बाजार में हैवीवैटे के शेयरों का मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला।

सेंसेक्स के 17 शेयर हरे निशान पर

शाम के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयर में से 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए,जबकि 13 शेयर लाल निशान पर कारोबार समाप्त किया है। आज के ट्रेडिंग सेशन में 702 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 2712 शेयरों में बिकवाली का रही, जबकि 164 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

इन कंपनियों के शेयर रहे बढ़त पर

बढ़त पर कारोबार कंपनियों वाले शेयर में HINDUNILVR, HDFC, HDFCBANK, WIPRO, INFY और SUNPHARMA शामिल हैं, जबकि गिरावट वाली कंपनियों के शेयर TATASTEEL और RIL रहे।

शुक्रवार को बाजार गिरावट पर हुआ था बंद

इससे पहले बीते सत्र में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सेंसेक्स 135.37 अंक या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ  51,360.42 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 67.10 अंक या 0.44 फीसदी नीचे आकर 15,293.50 पर बंद हुआ था।

आगे रहेगी यह बाजार की चाल

उधर, शेयर बाजार से जुड़े विशेषज्ञों की माने तो यह बढ़त ज्यादा समय तक नहीं रहने वाली है। एक बार फिर बाजार में गिरावट का दौर दिखाई देने वाला है। इस गिरावट में निफ्टी 15000 नीचे जाने का अनुमान लगाया गया है। जिओजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा  कि मौजूदा आकलन के आधार पर हम निफ्टी 50 के लिए 13,750 से 14,500 की रेंज देखते है।  इस हिसाब से मुख्य सूचकांकों में 5 से 10 फीसदी की और गिरावट आने की संभावना बनी हुई है।

इसको भी पढ़ें:

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन को सताई अग्निवीरों के भविष्य की चिंता तो कर दिया यह बड़ा ऐलान, जानें क्या किया ऐलान

ये पढ़ें:  Stock Market Update Live: उछाल पर खुला बाजार, सेंसेक्स 136 अंक उछलकर खुला, निफ्टी 15000 पार, IT बढ़त पर 

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR