Wednesday, November 20, 2024
Wednesday, November 20, 2024
HomeShare marketबाजार आई जबरदस्त उछला, सेंसेक्स 1041 अंक चढ़ा, निफ्टी 288 अंकों की...

बाजार आई जबरदस्त उछला, सेंसेक्स 1041 अंक चढ़ा, निफ्टी 288 अंकों की उछाल पर बंद, बजाज ट्विंस टॉप गेनर्स

- Advertisement -

stock market closed

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। वीकली एक्सपायरी दिन भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त शेयरों में खरीदारी का माहौल रहा है। इसका आलम यह हुआ कि शेयर बाजार ने शाम के वक्त शानदार क्लोजिंग की है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेस्क और निफ्टी तगड़ी उछाल के साथ बंद हुए। शाम को BSE का सेंसेक्स 1,041 अंक या 1.87 फीसदी उछाल के साथ 56,858 पर बंद हुआ। वहीं, NSE का निफ्टी 288 अंक या 1.73 प्रतिशत की उछाल के साथ 16,930 पर कारोबार बंद किया।

अधिकांश इंडेक्स बढ़त पर

आज बाजार में सेंटीमेंट बेहतर देखने को मिल रहा है। इसका असर यह हुआ कि कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में देखने को मिली और यह तीनों 1.5 फीसदी से लेकर  3 फीसदी तक मजबूत हुए। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं, हैवीवेट शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली।

25 शेयर हरे निशान पर बंद

गुरुवार शाम को 30 शेयर आधारित वाले सेंसेक्स के 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए तो वहीं, 5 शेयर गिरावट पर रहे। आज  BSE  पर 3479 शेयरों में ट्रेडिंग की गई। इसमें 1906 शेयर हरे निशान में बंद हुए,जबकि 1427 शेयर गिरावट पर बंद हुए हैं।

टॉप गेनर्स

आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, BAJAJFINSV, TATASTEEL, KOTAKBANK, INDUSINDBK, INFY और TECHM की कंपनियां रही। वहीं, टॉप लूजर्स में Shree Cement, Bharti Airtel, Ultratech Cememt, Dr Reddy, Cipla, Bajaj Auto और Tata Motors रहे।

फेड के संकेतों से अमेरिकी बाजार में तेजी

अमेरिका में मंगाई को रोकने के लिए वहां की केंद्रीय बैंक फेड ने लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में 0.75 फीसदी का इजाफा कर दिया है और संकेत भी दिया है कि आगे ब्याज दरों में इजाफा कम रहेगा। फेड से मिले इन संकेतों से अमेरिकी बाजार में उछाल आई है। बुधवार को Dow Jones में 436 अंक या 1.4 फीसदी की तेजी के साथ 32,197.59 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 2.62 फीसदी के साथ 4,023.61  पर बंद हुआ है। वहीं, Nasdaq 4.06 फीसदी की  तेजी के साथ 12,032.42 के स्तर पर बंद हुआ है।

बुधवार को बाजार का हाल

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बाजार बढ़त के साथ हुआ था। बुधवार को  BSE का सेंसेक्स 547.83 अंक या 0.99 फीसदी की उछाल के साथ 55816.32 पर बंद हुआ था। इसी तरह, NSE का निफ्टी 157.95 अंक या 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 16641.80 पर बंद हुआ था।

इसको भी पढ़ें:

शुरुआती कारोबार में रुपया 14 पैसे मजबूत, एक डॉलर का मूल्य हुआ 79.91 रुपये

इसे पढ़ें: बीएसई के प्रमुख पद से आशीष कुमार चौहान कार्यमुक्त, अब एनएसई की संभालेंगे कमान

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR