Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeShare marketरिकवरी पर बाजार बंद, सेंसेक्स उछाल 443 अंक, निफ्टी 15000 हजार के...

रिकवरी पर बाजार बंद, सेंसेक्स उछाल 443 अंक, निफ्टी 15000 हजार के पार, RELIANCE टॉप लूजर्स

- Advertisement -

Stock Market Closed

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। राहत की बात रही कि आज शेयर बाजार सुबह हल्की उछाल से कारोबार शुरु करने के बाद शाम को तेज रिकवरी के साथ बंद हुआ है। वीकली एक्सपायरी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार दमदार रिकवरी के साथ बंद हुआ है। आज बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स करीब 1 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 443.19 अंक या 0.86 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 52,265.72 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स में 143 अंक या 0.93 फीसदी बढ़कर 15556 पर बंद हुआ है।

इन कंपनियों के शेयर ने किया बढ़त पर कारोबार

आज बाजार में आईटी और आटो इंडेक्स में अच्छी खरीदारी का दौर रहा, जिसके चलते यह दोनों इंडेक्स 2 फीसदी और 4 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए हैं। रियल्टी इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत हुए हैं, जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में करीब एक फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसके अलावा . एफएमसीजी, मेटल और फार्मा सहित अन्य प्रमुख इंडेक्स भी बढ़त पर कारोबार खत्म किया है। अगर बात बाजार के हैवीवेट शेयरों की करें तो इसमें भी अच्छी खरीदारी रही। वहीं, शेयर बाजार में MARUTI, M&M, BHARTIARTL, TCS और WIPRO ने बढ़त पर कारोबार किया, जबकि RELIANCE कंपनी के शेयर में गिरावट रही।

सेंसेक्स के 26 शेयर हरे निशान पर

शाम के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयर में से 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं,जबकि 4 गिरावट पर रहे हैं। आज के ट्रेडिंग सेशन में 2097 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो 1208 शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिला। वहीं, 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

कल यह था बाजार का हाल

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 709.54 अंक या 1.35 फीसदी नीचे जाकर 51,822.53 पर बंद हुआ था,जबकि  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.50 अंक या 1.44 फीसदी की गिरावट के  साथ 15,413.30 पर बंद हुआ था।

यह कंपनियां रही बैन

NSE पर F&O के तहत गुरुवार को Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Sun TV Network की ट्रेडिंग बैन रही। आज इन कंपनियों के शेयर ने कारोबार नहीं किया है।

FII और DII डाटा

22 जून बुधवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने भारीय शेयर बाजार से 2920.61 करोड़ रुपये निकाले हैं। वहीं, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने घरेलू शेयर बाजार में 1859.07 करोड़ निवेश किए।

एशियाई प्रमुख बाजारों में भी बढ़त पर खुले

ग्लोबल बाजार में मिले-जुले संकेतों के चलते आज भारत समेत प्रमुख एशियाई बाजारों में हल्की तेजी देखने को मिली है। SGX Nifty में करीब 0.32 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 0.70 फीसदी, हैंगसेंग में 1.26 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.43 फीसदी मजबूत रहे हैं। वहीं, निक्केई, ताइवान वेटेड और कोस्पी में फ्लैट ट्रेंडिंग देखने को मिली है। बुधवार को अमेरिका शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ है। वह अपनी बढ़त को बरकरार न रख सका और लाल निशान पर आकर कारोबार खत्म किया।

इसको भी पढ़ें:

सरकारी योजनाएं समय पर पूरी हों और अपने लक्ष्यों तक पहुंचें तभी होगा करदाताओं सम्मान: मोदी

ये पढ़ें:  Stock Market Update Live: उछाल पर खुला बाजार, सेंसेक्स 136 अंक उछलकर खुला, निफ्टी 15000 पार, IT बढ़त पर 

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR