Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeShare marketStock Market Closed: बाजार दिन की ऊंचाई पर बंद, सेंसेक्स 427 अंक...

Stock Market Closed: बाजार दिन की ऊंचाई पर बंद, सेंसेक्स 427 अंक उछला, निफ्टी 16100 अंक पर बंद, मेटल इंडेक्स टॉप गेनर्स

- Advertisement -

Stock Market Closed

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। वीकली एक्सपायरी के दिन गुरुवार को शानदार शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार ने क्लोजिंग भी जबरदस्त की है। आलम यह रहा है कि आज के ट्रेडिंग सेशन में शेयर बाजार दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। पूरे दिन बाजार में निवेशकों ने तड़गा रिस्पॉन्स दिया,जिसके चलते दोनो इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1 फीसदी उछाल के साथ बंद हुए है। शाम को BSE का सेंसेक्स 427.49 अंक या 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 54,178.46 के लेवल पर बंद हुआ। इसी के साथ ही NSE का निफ्टी में 150 अंक या 0.89 फीसदी की तेजी देखने को मिली और 16100 पर बंद हुआ।

अधिकांश इंडेक्स में रही तेजी

कारोबार शुरू होते ही आज दिनभर खरीदारी का दौर रहा।  सबसे अधिक खरीदारी मेटल इंडेक्स में देखने को मिली और 3.5 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए। उसके बाद बैंक और आटो इंडेक्स करीब 1.75 फीसदी और 1.35 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए हैं। साथ ही, फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी देखी गई। वहीं, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए। जबकि एफएमसीजी इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ है। बाजार के हैवीवेट शेयर भी हरे निशान पर हैं।

2270 शेयरों में रहा खरीदारी का माहौल

शाम के समय सेंसेक्स के 30 शेयर में से 21 शेयर बढ़त पर बंद हुए हैं,जबकि 9 शेयरों में गिरावट रही है। आज के ट्रेडिंग सेशन में 2270 शेयरों में खरीदारी का माहौल देखने को मिला और 1017 शेयरों में बिकवाली का दौर रहा. इसके अलावा 151 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

टॉप गेनर्स

बढ़त पर कारोबार करने वाली कंपनियों में TITAN, TATASTEEL, LT, INDUSINDBK, M&M, ICICIBANK और KOTAKBANK का नाम रहा,जबकि Dr Reddy’s Laboratories, HUL, Cipla, Bharti Airtel और Nestle India की कंपनियां ने गिरावट पर कारोबार किया।

अमेरिकी बाजारों में रौनक बरकरार

अमेरिकी बाजार में बुधवार को भी रौनक बरकरार रही और तेजी के साथ बंद हुए।Dow Jones 69.86 अंक की तेजी के साथ 31,037.68 बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 0.36 फीसदी के साथ 3,845.08 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि Nasdaq 0.35 फीसदी बढ़त देखने को मिली और यह 11,361.85 पर बंद हुआ। कुल मिलाकर लगातार तीन दिन अमेरिका के शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुए।

कल यह था शेयर बाजार का हाल

इससे पहले बीते सत्र में शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ था। बुधवार को सेंसेक्स में 616.62 अंक या 1.16 फीसदी की तेजी 53,750.97 के लेवल पर बंद हुआ था। निफ्टी 200 अंक या 1.13 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और ये इंडेक्स 16000 के बेहद करीब बंद हुआ था।

इसको भी पढ़ें:

जी-20 की भारत में अध्यक्षता से पहले केंद्रीय मंत्री ने पीयूष गोयल छोड़ा शेरपा, जानिए अब कौन आया इस पर

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR