Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeShare marketजोरदार गिरावट के साथ बाजार बंद, सेंसेक्स 1016 अंक से अधिक लुढ़का,...

जोरदार गिरावट के साथ बाजार बंद, सेंसेक्स 1016 अंक से अधिक लुढ़का, लिस्टेड कंपनियों को लगा 3.25 लाख करोड़ का चूना

- Advertisement -

Stock Market Closed on Decline

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को गिरावट के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार में आज पूरे दिन जोरदार बिकवाली हावी रही,जिसके चलते शाम को गिरावट लेते हुए बाजार में बंद हुआ है। बीते कारोबारी सत्र (सोमवार से लेकर शुक्रवार) में अधिकांश दिनों बाजार गिरावट पर बंद हुआ है, केवल गुरुवार को बढ़त पर बंद हुआ था।आज शुरुआत से ही बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते रहे और बंद होने तक इनमें 2-2 फीसदी की गिरावट रही। सेंसेक्स 1016.84 अंक की गिरावट के साथ 54,303.44 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 250 से ज्यादा अंक नीचे जाकर 16200 तक बंद हुआ। इस गिरावट से आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 3.25 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

इन इंडेक्सों में रही सबसे ज्यादा गिरावट 

आज पूरे दिन बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली,जिसके चलते सारे सेक्टर कमजोर रहे। निफ्टी पर बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा  2.2 फीसदी नीचे रहे। उसके बाद आईटी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही। वहीं, और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.7 फीसदी कमजोर रहे। इसके अलावा एफएमसीजी, आटो, मेटल, फार्मा और रियलटी कई इंडेक्स गिरावट लेते हुए लाल निशान पर बंद हुए हैं।

सेंसेक्स के 22 शेयर लाल निशान पर बंद

आज सेंसेक्स 30 शेयर में से 22 शेयर लाल निशान और 8 हरे निशान पर बंद हुए हैं। वही, आज के ट्रेडिंग सेशन में 1308 शेयरों में खरीदारी का दौर देखने को मिला तो वहीं 2002 शेयरों में बिकवाली का दौर रहा, लेकिन 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इन कंपनियों के शेयर गिरे

आज शाम को बाजार में जिन कंपनियों ने शेयर में गिरावट रही, वो इस प्रकार KOTAKBANK, BAJFINANCE, TATASTEEL, HDFC, RELIANCE, WIPRO और INFY हैं।

इन कंपनियों के शेयर बढ़त पर

वहीं, बाजार में आई गिरावट के बाद भी इन कंपनियों ने  शेयरों ने अच्छा कारोबार किया है। इसमें Medplus Health Services 14.3%,Gujarat Gas 13.1%, Amber Enterprises 12%, LIC Housing 11%, ONGC 8.6%, Bajaj Auto 6%, Apollo Hospital 3.1% औऱ Maruti Suzuki 3% के शेयर हैं।

FIIs ने बाजार से निकाले इतने रुपए

गुरूवार के कारोबार के दौरान फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 1512.64 करोड़ रुपये निकाल ले हैं, जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 1624.90 करोड़ का निवेश किया।

कल यह था बाजार का हाल

बीते कारोबार सत्र में शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 427.79 अंक या 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 55,320.28 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121 अंक या 0.74 फीसदी की तेजी रही और ये इंडेक्स 16400 पर बंद हुआ था।

इसको भी पढ़ें:

फॉक्सवैगन ने लॉन्च की वर्चस कार, सेफ्टी को ध्यान में रखते लगे 6 एयर बैग, और भी हैं कार में कई खुबियां, शुरुआती कीमत है इतनी

ये पढ़ें: पीएम मोदी ने किया बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 का उद्धाटन, कहा: भारत बायोटेक के टॉप-10 देशों की लीग में पहुंचने से नहीं ज्यादा दूर

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR