Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeShare marketIT इंडेक्स ने डुबोई शेयर बाजार की लुटिया, सेेंसेक्स 150 अंक टूटकर...

IT इंडेक्स ने डुबोई शेयर बाजार की लुटिया, सेेंसेक्स 150 अंक टूटकर 53026 पर बंद, ONGC-Reliance टॉप गेनर्स

- Advertisement -

Stock Market Closed Down

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। इससे पहले सुबह आज बाजार गिरावट के साथ खुला और पूरे दिन बिकवाली हावी होने के चलते  शाम को क्लोजिंग भी लाल निशान पर की है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर बंद हुए हैं। शाम को BSE का सेंसेक्स 150.48 अंक यानी कि 0.28 फीसदी टूटकर 53026.97 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह NSE का निफ्टी 51.10 अंक यानी कि 0.32 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और ये इंडेक्स 15799.10 के लेवल पर कारोबार खत्म किया है।

आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरे

शाम के समय कारोबार में सबसे ज्यादा गिरावट आईटी इंडेक्स में रही और यह 1.25 फीसदी नीचे जाकर बंद हुए। उसके बाद बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी के करीब कमजोर हुए। हालंकि आटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स ने बढ़त पर कारोबार किया और यह हरे निशान पर बंद हुए,जबकि एफएमसीजी और फार्मा सहित अन्य इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए है। वहीं, बाजार में आज शाम को हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है,जबकि सुबह के समय इनमें बिकवाली हावी थी।

 सेंसेक्स के 20 शेयर हरे निशान पर

सेंसेक्स के 30 शेयर में से 20 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं, जबिक 10 शेयर लाल निशान पर रहे। इससे पहले सुबह सेंसेक्स के सारे 30 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रह थे। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1522 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो 1778 शेयरों में बिकवाली का माहौल देखने को मिला. इसके अलावा 150 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

टॉप लूजर्स वाली कंपनियां

बाजार बंद होने में टॉप लूजर्स में HUL, AXISBANK, Wipro, HCLTECH, TITAN, KOTAKBANK और BAJFINANCE की कंपनियां शामिल रही। वहीं, ONGC, Reliance , Coal India व BOSCH की कंपनियों टॉप गेनर्स बनी।

एशियाई बाजारों में बिकवाली

वहीं, भारत के साथ आज प्रमुख एशियाई बाजारों में भी बिकवाली का दौर रहा है।  SGX Nifty में 1 फीसदी और निक्केई 225 में 1.11 फीसदी कमजोरी पर कारोबार कर रहे है,जबकि स्ट्रेट टाइम्स फ्लैट ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा हैंगसेंग में 1.03 फीसदी गिरावट, ताइवान वेटेड 0.56 फीसदी कोस्पी में 1.69 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.24 फीसदी की गिरावट देखी गई है। उधर, मंगलवार को अमेकिरी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार बंद किया है।

FII और DII डाटा

28 जून को विदेशी निवेशकों ने भातीय शेयर बाजार से 1244.44 करोड़ रुपये निकासी की है। वहीं,  कल घरेलू निवेशकों ने बाजार में 1205.63 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

मंगलवार को यह रहा बाजार का हाल

इससे पहले बीते सत्र में शेयर बाजार मामूली बढ़त पर बंद हुआ था। मंगलवार को BSE का सेंसेक्स 16.17 अंक या 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 53,177.45 के लेवल पर बंद हुआ था। इसी तरह, NSE का निफ्टी 18 अंक या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 15850 पर आकर बंद हुआ है।
संबंधित खबरें:

Stock Market Closed: ऑयल एंड गैस की तेजी ने दी बाजार को मामूली बढ़त, सेंसेक्स 16 व निफ्टी 18 अंक उछलकर बंद

इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR