इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Share Market: कारोबार सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत होते सेंसेक्स में बढ़त व निफ्टी गिरावट दर्ज होने के बाद कारोबार के खत्म होने तक निफ्टी भी बढ़ते लेते हुए बंद हुआ है। मंगलवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही। हालांकि आज वोडाफोन आइडिया के शेयर में दिन भर करोबार के दौरान गिराटव रही है। इस कंपनी से शेयस आज कारोबार के बंद होने तक 20 फीसदी से ज्याद टूटे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 221 अंको के साथ 0.37 प्रतिशत की बढ़त लेते हुए 60,616 अंक पर आकर बंद हुआ,जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52 अंक के साथ 0.29 प्रतिशत की बढ़त पर 18,055 अंक पर आकर बंद हुआ
टॉप लूज रहा आज वोडाफोन आइडिया का शेयर Share Market
मंगलवार को शेयर बाजार शुरु होने के साथ कारोबार के बंद होने तक वोडाफोन आइडिया कंपनी के शेयर में भारी गिराटव देखने को मिली है। यह आज पूरे दिन टॉप लूज के टैग पर बना रहा है। वोडाफोन आइडिया शेयर की गिरावट की वजह सरकारी कर्ज को इक्विटी में बदलने की रही है। अगर कंपनी कर्ज इक्विटी बदल जाते हैं तो सरकार की वोडाफोन आइडिया नें हिस्सेदारी सबसे ज्यादा होते हुए 35.8% हो जाएगी।
कॉफी डे के शेयर ने किया अच्छा कारोबार Share Market
वहीं, दूसरी तरफ कॉफी डे एंटरप्राइजेज का शेयर ने दिन भर तगड़ा कारोबार किया। इस कंपनी शेयर आज 20 प्रतिशत की बढ़त पर सबसे आगे रहे। कॉपी डे के शेयरों में आज इसलिए अच्छा कारोबार किया, क्योंकि अपनी अपने कर्ज को कम करने की योजना पर काम कर रही है।
कई महीने बाद बाजार पूंजीकरण 2.75 लाख करोड़ के पार Share Market
मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार के तेजी के साथ बंद होने पर कई महीनों बाद लिस्टेड कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इफाजा हुआ है। आज पहली बार शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप यानी बाजार पूंजीकरण 275.27 लाख करोड़ रुपए पर जा पहुंचा है। इससे पहले पिछले साल 18 अक्टूबर को लिस्डेट कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 274.69 लाख करोड़ करोड़ रुपए पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स में दिखी 12 शेयर्स में गिरावट Share Market
दिन भर कारोबार करने के बाद 30 शेयर्स वाला सेंसेक्स के बंद होने तक 12 शेयर्स में गिरावट और 18 शेयर्स में बढ़त दिखाई दी। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, ICICI बैंक और इँडसइंड बैंक इत्यादि रहे। सबसे ज्यादा गिरावट 3 प्रतिशत की टाटा स्टील में रही। वहीं, अगर आज कारोबार की समाप्ति होने तक बढ़ने वाले प्रमुख शेयर की बात करें तो इसमें HDFC, अल्ट्राटेक, NTPC, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, HCLटेक और पावरग्रिड इत्यादि के रहें।
अंत तक निफ्टी में 25 में बढ़त Share Market
आज कारोबार के खत्म होने तक निफ्टी 18,055 अंक पर बंद हुआ है,जबकि यह सुबह के समय 17,997 पर खुला था। पूरे दिन के कारोबार में 50 इंडेक्स वाली निफ्टी के 25 शेयर्स में बढ़ पर बंद हुई तथा 24 गिरावट पर बंद हुए हैं। वहीं, इसके नेक्स्ट 50 इंडेक्स गिरावट और मिडकैप इंडेक्स बढ़त लेते हुए बंद हुआ। इसमें आज गिरने वाले शेयर टाटा स्टील, JSW स्टील, कोल इंडिया, भारत पेट्रोलियम और बजाज फाइनेंस और है बढ़ने वाले स्टॉक में टाटा कंज्यूमर, HDFC, SBI लाइफ, अल्ट्राटेक इत्यादि हैं।
कल सेंसेक्स 60,395 अंक पर हुआ था बंद Share Market
अगर कल यानी सोमवार के शेयर बाजार की कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स 651 अंक के साथ 60,395 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 190 अंक ऊपर 18,003 पर बंद हुआ था।
Home Registration Down in Kolkata कोलकाता में घरों का पंजीकरण 10% घटा