Stock Market Closed On Decline
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। हफ्ते कारोबारी के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समीक्षा (एमपीसी) की बैठक में रेपो रेट की बढ़ोतरी की ऐलान का असर साफ तौर पर दिखाई दिया। बुधवार सुबह शेयर बाजार उछाल के साथ खुलने के बाद शाम को गिरावट पर बंद हुआ। आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान सेंसेक्स में 214.85 अंक यानी कि 0.39 फीसदी नीचे जाकर 54,892.49 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी का भी हाल रहा है। 50 निफ्टी 75 अंकों की गिरावट के साथ 16400 पर कारोबार खत्म किया। आज सबसे खराब परफॉर्मेंस बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टरों का रहा।
सेंसेक्स के 17 शेयर लाल निशान पर बंद
बुधवार शाम ट्रेडिंग के समय सेंसेक्स के 30 शेयर में से 17 लाल निशान यानी गिरावट लेते हुए बंद हुए है। वहीं शेष 13 बढ़त यानी हरे निशान पर बंद हुए हैं। बाजार में आज शाम के बैंक और फाइनेंशियल शेयरों ने बिकवाली हावी होगी और यह गिरावट पर बंद हुए। इससे पहसे सुबह ट्रेडिंग सेशन में इसमें खरीदारी का माहौल रहा था। वहीं, आटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। एफएमसीजी सेक्टर 1 फीसदी से ज्यादा मजबूती लेते हुए बंद हुआ है। सुबह की तरह शाम को बाजार के हैवी शेयरों का मिक्स्ड रिएक्शन रहा है। वहीं, आज के कारोबारी दिन में 1552 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1771 शेयरों में बिकवाली का माहौल देखने को मिला हैं,जबकि 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्स के 11 में से 7 बढ़त पर बंद
निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स के 11 इंडेक्स में से 7 में बढ़त और 4 में गिरावट रही। इसमें बैंक में 0.14 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG, प्राइवेट बैंक 0.43फीसदी की गिरावट रही। वहीं, मेटल, PSU बैंक मीडिया, ऑटो, IT, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में बढ़त रही।
टॉप गेनर्स शेयर
शाम के कारोबार में निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स की लिस्ट में SBI, Tata Steel, Glenmark Pharma, और Dalmia Bharat के शेयर शामिल रहे,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Bharti Airtel, ITC, Reliance Ind, व Bajaj Auto के शेयर रहे।
मंगलवार को बाजार ने क्लोजिंग की लाल निशान पर
इससे पहले बीते सत्र में शेयर बाजार ने क्लोजिंग लाल निशान पर की थी। सेंसक्स 567.98 अंक यानी 1.02 फीसदी की गिरावट लेते हुए 55,107.34 के लेवल पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 153 अंक यानी 1 फीसदी टूटकर 16416 के लेवल पर बंद हुआ था।
इसको भी पढे़ं: