Stock Market Closed On Fall
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। गिरावट के साथ खुले कारोबार में पूरे दिन उतार-चढ़ाव की स्थिति के बाद हफ्ते कारोबारी के तीसरे दिन यानी बुधावर को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। यह कारोबारी सप्ताह का लगातार तीसरा दिन है जब बाजार गिरावट पर बंद हुआ है। इसके साथ बाजार के दोनो इंडेक्स सेंसेक्स व निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए है। बीएसई सेंसेक्स 152.18 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट आई और यह 52541.39 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 39.90 अंक या 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 15692.20 पर बंद हुआ।
एनर्जी इंडेक्स सबसे ज्यादा टूटे
शाम के कारोबार समय में बाजार में एफएमसीजी, आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स ने कमजोर साबित हुए और गिरावट पर बंद हुए। वहीं, बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा और ऑटो इंडेक्स ने आज अच्छा कारोबार किया है और हरे निशान पर बंद होने को सफल हुए । आज ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखी गई। जबकि एनर्जी में 1.50 फीसदी से अधिक की गिरावट हुई है तो वहीं, मेटल लगभग 0.50 फीसदी तक गिरकर बंद हुए है। इसके अलावा बाजार में हैवीवेट शेयरों का भी आज मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिला।
1484 शेयरों में रही बिकवाली
शाम को सेसेक्स के 30 शेयर में से 16 शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबिक 14 हरे निशान पर। आज के ट्रे़डिंग सेशन में 1730 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1484 शेयरों में बिकवाली का माहौल रहा और 143 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
इन कंपनियों के शेयर गिरे
आज के टॉप लूजर्स में NTPC, INFY, RIL, HUL, Wipro और TECHM के शेयर शामिल हैं। वही, जबकि टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, BAJFINANCE, TATASTEEL, LT और SBI के शेयर रहे।
मंगलवार को गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ था। बाजार का सेंसेक्स 153.13 पॉइंट या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,693.57 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 42.30 पॉइंट या 0.27 प्रतिशत की गिरावट से साथ 15,732.10 पर बंद हुआ था।
सरकार ने दी 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी की मूंजरी, अक्टूबर में हो सकती है 5जी की शुरुआत