Wednesday, October 30, 2024
Wednesday, October 30, 2024
HomeShare marketStock Market Closed On Rise: शेयर बाजार ने की बढ़त पर क्लोजिंग,...

Stock Market Closed On Rise: शेयर बाजार ने की बढ़त पर क्लोजिंग, सेंसेक्स 433 अंक उछलकर 53161 पर बंद, निफ्टी 15000 पार

- Advertisement -

Stock Market Closed On Rise

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी ने दिन यानी सोमवार भारतीय शेयर बाजार के नाम रहा। उछाल के साथ शुरू हुए बाजार शाम को बंद भी उछाल के साथ किया। हालांकि दिन के समय कारोबार में उतार चढ़ाव की स्थिति आ गई थी, लेकिन  संभलते हुए बाजार ने शानदार क्लोजिंग की है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 433.30 अंक या 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 53,161.28 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 132.70 अंक या 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 15,832 पर कारोबार खत्म किया है।

आईटी इंडेक्स में रही सबसे ज्यादा बढ़त

शाम को कारोबार खत्म होने से पहले बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्सों में जमकर खरीदारी का माहौल रहा,जिसके चलते आईटी इंडेक्स करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है तो वहीं,  बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी मजबूती के साथ बंद हुए हैं। मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी बढ़त पर रहे। वहीं, मेटल, आटो, फार्मा, एफएमसीजी सहित अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं। वहीं, हैवीवेट शेयरों में भी आज अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।

सेंसेक्स के 27 शेयर हरे निशान पर बंद

शाम के सेंसेक्स के 30 शेयर में से 27 शेयर बढ़त पर कारोबार खत्म किया,जबकि 3  शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। आज के ट्रेडिंग सेशन में 2311 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली और 1030 शेयरों में बिकवाली की माहौल देखने को मिला। वहीं, 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

टॉप गेनर्स वाली कंपनियां

आज के टॉप गेनर्स में HCL, TECHM, Wipro, Infosys, LT, BHARTIARTL और INDUSINDBK की कंपनियां शामिल रही,जबकि Apollo Hospital, Eicher Motors, Kotak Mahindra Bank और Hdfc Life टॉप लूजर्स वाली कंपनियां बनी।

यह शेयर रहे बैन

NSE पर F&O के तहत सोमवार को चार कंपनियों के कारोबार बैन रहे। इसमें Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, RBL Bank और Sun TV Network कंपनियां शामिल रहीं।

FII और DII डाटा

24 जून, शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन विदेशी निवेशकों (FIIs) ने बाजार से 2353.77 करोड़ रुपये की निकासी की है,जबकि इस अवधि में घरेलू निवेशकों (DIIs) ने बाजार में 2213.44 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

शुक्रवार को शेयर बाजार का रहा था यह हाल

इससे पहले बीते कारोबार सत्र में शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। शुक्रवार को BSE का सेंसेक्स 462.26 अंक (0.88 फीसदी) मजबूत होकर 52,727.98 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह NSE का निफ्टी 142.60 अंक (0.92 फीसदी) की बढ़त के साथ 15,699.25 अंक पर कारोबार खत्म किया था। इस दौरान बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

इसको भी पढ़ें:

रुस के सोना आयात प्रतिबंध से इंडियन बुल मार्केट प्रभावित, बढ़े सोना चांदी के दाम, सोना 51 हजार पार

 

इसे पढ़ें: सरकारी योजनाएं समय पर पूरी हों और अपने लक्ष्यों तक पहुंचें तभी होगा करदाताओं सम्मान: मोदी

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube
SHARE
Koo bird

MOST POPULAR