Sunday, September 22, 2024
Sunday, September 22, 2024
HomeShare marketकारोबार में रही तेजी, सेंसेक्स 60 हजार के पार बंद, निफ्टी 97...

कारोबार में रही तेजी, सेंसेक्स 60 हजार के पार बंद, निफ्टी 97 अंक उछला

- Advertisement -

Stock Market Closed on Rise

इंडिया न्यूज, मुंबई: घरेलू बाजार में दमदार शुरुआत करने की क्लोजिंग भी दमदार की है। ग्लोबल से मिले अच्छे संकेतों के चलते हफ्ते के कारोबारी के पहले दिन शेयर बाजार में जबदरस्त कारोबार हुआ। सोमवार को शेयर बाजार ने कारोबार की शुरुआत तेजी की और शाम को कारोबार का अंत भी तेजी के साथ हुआ है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर बंद हुए हैं। शाम को BSE का 312.26 अंक या 0.52 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह इंडेक्स 60,105.40 के लेवल पर बंद हुआ। इसी तरह NSE का निफ्टी 97.50 अंक या 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 17,930.80 के लेवल के पार बंद हुआ।

आईडी इंडेक्स सबसे अधिक मजबूत

सोमवार को कारोबार में चौतरफा तेजी देखने को मिली है,जिसके चलते आईटी इंडेक्स में सबसे अधिक के तेजी देखने को मिली। आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है। इसके अलावा बैंक, फाइनेंशियल इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुए हैं। वहीं, ऑटो, मेटल और फार्मा इंडेक्‍स सहित अन्‍य में भी तेजी रही है। हैवीवेट शेयरों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

सेंसेक्स के 21 शेयर बढ़त पर

शाम के वक्त सेंसेक्स के 30 शेयर में 21 शेयर बढ़त पर बंद हुए हैं,जबिक 9 शेयर में गिरावट आई है। आज के ट्रेडिंग सेशन में 2013 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। 1326 शेयरों में बिकवाली रही,जबकि 143 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है।

टॉप गेनर्स व लूजर्स

 टॉप गेनर्स में TECHM, TITAN, AXISBANK, TATASTEEL, INFY, BAJFINANCE, RELIANCE, WIPRO शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Coal India, Shree Cement, HDFC और Nestle India हैं। सबसे अधिक गिरावट Coal India में 2.5% रही।

शुक्रवार बाजार बढ़त पर हुआ था बंद

इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार उछला रही थी। शुक्रवार को सेंसेक्स 104.92 अंक यानी 0.18 फीसदी के साथ 59,793.14 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 34.60 अंक यानी 0.19 फीसदी के साथ 17,833.35 के स्तर पर बंद हुआ था।

इसको भी पढ़ें:

इसे पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के निधन पर पीएम मोदी समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने किया याद, आज शाम पांच बजे मालाबार हिल होगा अंतिम संस्कार
Connect With Us: Twitter | Facebook |Instagram Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR