Stock Market Closed
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में रौनक लगातार दूसरे दिन भी बरकरार रही। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। इससे पहले आज सुबह कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स 418 अंक चढ़कर 60,260 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह NSE का निफ्टी 119 अंक बढ़कर 17,944 पर जाकर बंद हुआ है। आपको बात दें लगातार दिन कारोबारी दिन शेयर बाजार बंद पर हुआ है। आज बाजार में तेजी का आलम यह रहा कि सेंसेक्स ने चार महीने बाद 60000 का आंकड़ा छू लिया।
2020 शेयरों में हुई खरीदारी
शाम को सेंसेक्स के 30 शेयर में से 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए,जबकि 7 शेयर में गिरावट रही। BSE पर बुधवार को 3556 शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें 2020 शेयर हरे और 1407 शेयर लाल निशान में बंद हुए,जबकि 129 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं, सेक्टरों की बात करें तो निफ्टी ऑटो को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं। इसमें सबसे अधिक तेजी पीएसयू बैंक में देखने को मिली और यह आज 2.26 फीसदी मजबूत हुए।
टॉप लूजर्स वाली कंपनियां
आज के कारोबार में टॉप लूजर्स की लिस्ट में Apollo Hospital, Tata Motors, M&M, Maruti, Cipla, Ultratech Cement व Coal Indiaरहे,जबकि टॉप गेनर्स की लिस्ट में Bajaj Finserv, HDFC Life, HeroMtocorp, Bajaj Finance और Bharti Airtel की कंपनियां शामिल रहीं
एशियाई बाजारों में मिला जुला असर
आज प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला असर देखने को मिल। SGX Nifty 0.19 फीसदी, निक्केई 225 0.76 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स 0.37 फीसदी की तेजी रही तो हैंगसेंग 0.11 फीसदी कमजोर हुआ। वहीं, ताइवान वेटेड 0.26 फीसदी तेजी है तो कोस्पी 0.50 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.34 फीसदी कमजोर साबित हुए।
यह था अमेरिकी बाजार का हाल
वहीं, अमेरिकी बाजारों में तेजी के बाद स्टॉक फ्यूचर्स फ्लैट नजर आए। मंगलवार को Dow 240 अंक बढ़त पर बंद। S&P 500 इंडेक्स 0.19 फीसदी की तेजी पर बंद। वहीं, जबकि Nasdaq में 0.19 फीसदी गिरावट रही और यह 13,102.55 के लेवल पर बंद हुआ।
मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र यानी मंगलवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 379.43 अंकों की बढ़त के साथ 59,842 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 127.10 अंक बढ़कर 17,825 पर बंद हुआ था।
इसको भी पढ़ें:
आज ही निपटा लें बैंकों के काम, वरना पड़ जाएंगे मुसीबत में; चार नहीं खुलेंगे सरकारी बैंक