Stock Market Closed
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में रौनक का सिलसिला कायम है। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ है। यह लगातार पांचवा दिन है,जब शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। हालांकि आज सुबह बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की, लेकिन कुछ समय बाद कारोबार में बढ़त आई और यह बाजार के क्लोजिंग तक बरकारर रही।
आज सुबह सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा फिसल गए थे। लेकिन बैंकिंग, मेटल, आईटी और FMCG इंडक्सों की तेजी ने बाजार को बढ़त पर बंद होने पर कामयाब किया। शाम के समय BSE का सेंसेक्स 284 अंक चढ़कर 55,682 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा NSE का निफ्टी 84 अंक उछलकर 16,605 पर बंद हुआ।
मटेल इंडेक्स में सबसे ज्यादा खरीदारी
गुरुवार को कारोबार में सबसे अधिक तेजी मेटल इंडेक्स में देखी गई और यह 1 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए। उसके बाद बैंक, आटो और आईटी इंडेक्स आधे फीसदी से अधिक मजबूती रही। इसके अलावा फाइनेंशियल, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान पर बंद हुए हैं। वहीं, हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड कारोबार देखने को मिला।
सेंसेक्स के 25 शेयर हरे निशान पर बंद
आज शाम सेंसेक्स के 30 शेयर में से 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए,जबकि 5 शेयर गिरावट पर बंद हुए। BSE पर आज 3499 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 2009 शेयर हरे निशान पर कारोबार समाप्त किये,जबकि1331 शेयरों में गिरावट रही। इसके अलवा 159 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
इन कंपनियों ने किया बढ़त पर कारोबार
गुरुवार के कारोबार में बढ़त पर कारोबार करने वाली कंपनियां INDUSINDBK, BAJFINANCE, ASIANPAINT, TECHM, LT, AXISBANK, POWERGRID और INFY रहीं,जबकि गिरावट पर r Reddy, SBI Life, Kotak Bank, Cipla, JSW Steel, HDFC Bank और NTPC कंपनियों ने कारोबार किया।
अमेरिकी बाजार उछाल पर बंद
कल अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल देखी गई। बुधवार को Dow Jones 47.79 अंक यानी 0.15 फीसदी तेजी के साथ 31,874.84 पर बंद हए, जबकि NASDAQ 184.50 अंक यानी 1.58 फीसदी तेजी की उछाल के साथ 11,897.65 बंद हुआ। वहीं, S&P 23.21 अंक की उछाल के साथ 3,959.90 के स्तर पर बंद हुए हैं।
इसको भी पढ़ें:
इसे पढ़ें: नहीं रहे पद्म भूषण से सम्मानित देश के दिग्गज कारोबारी पालोनजी मिस्त्री, मुंबई में ली आखिरी सांस