Stock Market Closed On Decline
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। इससे पहले आज सुबह गिरावट का कारोबार शुरू किया था और दिन भर बिकवाली ने साथ नहीं छोड़ा, शाम आते-आते जोरदार गिरावट के साथ शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। शाम के समय सेंसेक्स और निफ्टी 1.50 फीसदी तक गिरे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 709.54 अंक या 1.35 फीसदी नीचे जाकर 51,822.53 के लेवल पर बंद हुआ तो वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.50 अंक या 1.44 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 15,413.30 पर आकर बंद हुआ।
मटेल इंडेक्स खूब पीटे
आज बाजार में चौतरफा बिकवाली हावी रही है, जिसके चलते कंपनियों के शेयर में गिरावट देखी गई है। सबसे बुरा हाल बाजार में मेटल इंडेक्स का रहा और यह 5 फीसदी तक गिरे। उसके बाद बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स में भी नीचे कारोबार करते रहे। इनमें तीनों में आज 1 फीसदी से अधिक गिरावट देखी गई। वहीं, आटो, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी समेत अन्य प्रमुख इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं और हैवीवेट शेयर भी गिरावट में रहे।
सेंसेक्स के 28 शेयर गिरावट पर
शेयर बाजार में गिरावट का आलम यह रहा कि शाम के समय सेंसेक्स के 30 शेयर में से 28 शेयर लाल निशान पर बंद हुए,जबकि केवल 2 शेयर ही बढ़त पर रहे। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1218 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है तो वहीं 2025 शेयरों में बिकवाली का माहौल है. इसके अलावा 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इन कंपनियों के शेयर बढ़त पर
आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, RELIANCE, WIPRO, INDUSINDBK, HCLTECH और BAJFINANCE की कंपनियों के शेयर शामिल रहे,जबकि टॉप गेनर्स में BPCL, RBL bank, Mahanagar Gas, Interglobe Aviation TI, CRISIL, IOB व Allcargo Logistics के शेयर शामिल रहे हैं।
मंगलवार आई थी बाजार में उछाल
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल रही थी। सेंसेक्स 934.23 अंक या 1.81 फीसदी उछाल के साथ 52,532.07 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 288.60 अंक या 1.88 फीसदी की तेजी देखने को मिली और ये इंडेक्स 15,638.80 पर कारोबार को समाप्त किया था।
FII और DII डाटा
21 जून, मंगलवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने बाजार से 2701.21 करोड़ रुपये निकाल लिए। वहीं, इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) ने बाजार में 3066.41 करोड़ रुपये निवेश किया हैं।
प्रमुख एशियाई बाजारों में भी बिकवाली
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ आज सुबह प्रमुख एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली रही है। SGX Nifty में 0.19 फीसदी और निक्केई 225 में 0.15 फीसदी तक गिरे हैं। स्ट्रेट टाइम्स में करीब 0.54 फीसदी और हैंगसेंग में करीब 0.40 फीसदी कमजोरी के साथ खुला है। वहीं, ताइवान के वेटेड में 1.21 फीसदी व कोस्पी में करीब 1.52 फीसदी की कमजोरी दिख रही है,जबकि शंघाई कंपोजिट आज मजबूत हुआ है। यह 0.10 फीसदी मजबूती पर है।
संबंधित खबर:
ये पढ़ें: मारुति सुजुकी ने शुरू की एसयूवी Brezza न्यू वर्जन की प्री-बुकिंग, 11 हजार टोकन मनी, लगा K15C इंजन