Stock Market Closed
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। वैश्विक बाजार से मिले अच्छे संकेतों से भारतीय शेयर बाजार पूरे दिन गुलजार रहा। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला और शाम को तेजी के साथ बंद भी हुआ। आज पूरे दिन कारोबार में शानदार खरीदारी देखने को मिली,जिसके चलते बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त पर बंद हुए है। BSE का 760 अंक तेजी के साथ 54521 के लेवल पर बंद हुआ है। इसी तरह, NSE का निफ्टी 229 अंक बढ़कर 16279 पर बंद हुआ है।
आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा रही तेजी
आज दिन भर बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। खरीदारी का आलम यह रहा कि आईटी इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त पर बंद हुए है। वहीं, बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स क्रमश: 2 फीसदी और 1.5 फीसदी के करीब कारोबार खत्म करने पर कामयाब हुए। इसके अलावा आटो इंडेक्स, रियल्टी और मेटल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं। हालांकि एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स में आज गिरावट देखी गई और दोनों इंडेक्स शाम के समय लाल निशान पर बंद हुए हैं। वहीं, . हैवीवेट शेयरों ने भी अच्छा कारोबार किया है और यह भी बढ़त पर बंद हुए हैं।
सेंसेक्स के 22 शेयर हरे निशान पर
शाम के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयर में से 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं, जबकि 8 लाल निशान पर कारोबार समाप्त किया है। आज बाजार में 3,612 शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जिसमें 2,354 शेयर खरीदारी का माहौल रहा है, जबकि 1,093 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, 165 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हआ।
टॉप गेनर्स
आज के कारोबार के टॉप गेनर्स की लिस्ट में INDUSINDBK, INFY, TECHM, AXISBANK, KOTAKBANK, ICICIBANK और WIPRO कंपनियां शामिल रहीं। इसके अलावा टॉप लूजर्स की लिस्ट में DRReddy, Britannia, HDFC Bank, M&M, Nestle India, HUL और Maruti कंपनियां रही।
एशियाई बाजारों में रही खरीदारी
वहीं, भारतीय शेयर बाजार के साथ साथ आज प्रमुख एशियाई बाजार में भी बढ़त रही। सोमवार को SGX Nifty में 1.07 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 0.54 फीसदी मजूबत हुए है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.54 फीसदी और हैंगसेंग में 0.74 फीसदी की उछाल है। वहीं, ताइवान वेटेड में 0.69 फीसदी मजबूती है तो कोस्पी भी 1.47 फीसदी चढ़ा है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट में करीब 0.48 फीसदी बढ़त दिख रही है। उधर, शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी तेजी दिखाई और यह बाजार उछाल के साथ बंद हुए।
शुक्रवार को यह था बाजार का हाल
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ था। शुक्रवार शाम BSE का सेंसेक्स 344.63 अंक या 0.65 फीसदी की उछाल के साथ 53760.78 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह, NSE का निफ्टी 110.55 अंक या 0.69 फीसदी चढ़कर 16049.20 पर कारोबार को समाप्त किया था।
इसको भी पढ़ें:
नई जीएसटी दर आज हुई लागू, जानिए किन किन वस्तुओं के बढ़े दाम; किन के हुए कम