इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, Stock Market Closed: हफ्ते कारोबारी के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार ने बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ है। इससे पहले आज सुबह बाजार ने तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। शाम को बाजार के दोनो इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत होकर बंद हुए। हालांकि इंट्राडे में इंडेक्स लाल निशान में भी आ गए थे,लेकिन शाम आते हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स में 503.27 अंक या 0.94 फीसदी की तेजी 54,252.53 अंक पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स 144 अंक या 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 16200 पर आकर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 25 शेयर हरे निशान पर बंद
शाम को कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 हरे निशान पर बंद हुए,जबकि 5 लाल निशान पर बंद हुए। सुबह से समय भी सेंसेक्स से शेयरों को ऐसा हाल रहा था। पूरे सत्र में बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में खरीदारी का दौरा रहा। निफ्टी पर सबसे अच्छा कारोबार मेटल के शेयरों ने किया। आज यह 2.5 फीसदी मजबूती के साथ बंद हुए,जबकि एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, रियल्टी सहित अन्य शेयर भी बढ़त पर बंद हुए। बाजार में आज शाम हैवीवेट शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान 1779 शेयरों में खरीदारी रही। 1520 शेयरों में बिकवाली का दौर रहा,जबकि 130 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स
आज के शाम शेयर बाजार में निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में Tata Steel, JSW Steel, Apollo Hospitals, SBI और HDFC Bank रहे,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में ITC, UPL, Divis Labs, Sun Pharma और Reliance Industries रहे।
कल बढ़त के बाद गिरकर बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बीते कारोबारी सत्र यानी बुधवार को बढ़त के साथ खुला था लेकिन शाम को गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 303.35 अंकों की गिरावट के साथ 53749.26 पर बंद हुआ था। निफ्टी 99.35 अंक गिरकर 16,025.80 के स्तर पर बंद हुआ था।
संबंधित खबरें:
ये पढ़ें: डॉ. ऐश्वर्या पंडित की लिखी पुस्तक क्लेमिंग सिटीजनशिप एंड नेशन का लोकार्पण