Stock Market Closed Sharply
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार शाम को शेयर बाजार में आखिरकार रौनक लौट आई। सुबह गिरावट के साथ शुरू हुए बाजार में कारोबार शाम आते-आते जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ है। बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी रिकवरी करते हुए हरे निशान पर बंद हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 427.79 अंक या 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 55,320.28 के लेवल पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121 अंक या 0.74 फीसदी की तेजी रही और ये इंडेक्स 16400 के पार आकर बंद हुआ।
9 सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त पर
गुरुवार शाम के समय निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स के 11 में से 9 में बढ़त पर बंद हुए तो 2 में गिरावट पर बंद हुए हैं। निफ्टी में सबसे अच्छा कारोबार फार्मा सेक्टर का रहा है। आज इसमें 1.20 फीसदी की बढ़त देखी गई। वहीं, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और मीडिया में हल्की बढ़त रही। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.31% और PSU बैंक इंडेक्स में 0.29% की गिरावट रही। वहीं, आईटी एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए,जबकि आटो और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान पर रहे।
सेंसेक्स के 21 शेयर हरे निशान पर बंद
शाम के कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयर में से 21 हरे निशान पर बंद हुए,जबकि 9 लाल निशान पर। आज के ट्रेडिंग सेशन में 1750 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि 1550 शेयरों में बिकवाली का दौर रह। वहीं, 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
टॉप गेनर्स शेयर्स
निफ्टी के आज शाम टॉप गेनर्स की लिस्ट में Dr Reddy Lan, BPCL, Reliance और SBI Life के शेयर रहे,जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Tata steel, Shree Cement, Tata Motors और Grasim Ind शेयर का नाम रहा ।
कल यह था बाजार का हाल
इससे पहले शेयर बाजार के बीते कारोबारी सत्र में रिजर्व की ओर से रेपो रेट में वृद्धि किये जाने की वजह से नीचे बंद हुआ था। बुधवार को बाजार का सेंसेक्स में 214.85 अंक यानी कि 0.39 फीसदी नीचे जाकर 54,892.49 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 75 अंकों की गिरावट के साथ 16400 पर बंद हुआ था। बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की।
संबंधित खबरें: