Stock Market
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (stock market) लाल निशान के साथ क्लोजिंग की। हालांकि आज सुबह शुरुआत शेयर बाजार ने तेजी के साथ की, लेकिन कारोबार खत्म होने से आधे घंटे पहले शुरु हुई गिरावट के सिलसिला कारोबार के बंद तक जारी रहा और सभी इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए। शाम को सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
ट्रेडिंग सेशन में 143 शेयर्स में नही हुआ बदलाव
सेंसेक्स करीब 460.19 अंक (0.80 फीसदी) की गिरावट के साथ 57,060.87 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 142.50 अंक (0.83%) गिरकर 17,102.55 पर बंद हुआ। 30 शेयर्स वाले सेंसेक्स में सन फार्मा, कोटक बैंक, HDFC, टाटा स्टील, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और डॉ रेड्डीज में सबसे ज्यादा बढ़त रही। वहीं, आज के ट्रेडिंग सेशन में 1472 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। 1862 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है और 143 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
मिडकैप और स्मॉल कैप में भी गिरावट
कारोबार के बंद होने तक BSE का मिडकैप और स्मॉल कैप 100 अंकों से ज्यादा गिरावट देखी गई है। मिड कैप में जनरल इंश्योरेंस कॉर्प, न्यू इंडिया इंश्योरेंस, श्री राम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, क्रिसिल, वरूण विबरेज और टाटा कंज्यूमर में तेजी है, जबकि बजाज होल्डिंग, यूनियन बैंक, जील, लोढ़ा, जेएसडब्लू एनर्जी और टोरेंट पावर में गिरावट है। वहीं, स्मॉल कैप की बात करें तो शांति गियर, गोकल दास, एपीटेक लिमिटेड,रूपा, KBC ग्लोबल में तेजी है, जबकि बालाजी टेलीफिल्म, शॉपर स्टॉप और कैमलिन फाइन होम में गिरावट रही।
निफ्टी के टॉप लूजर्स
आज निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में HDFC Life, Tata Consumer Products, Kotak Mahindra Bank, Sun Pharma और HDFC Bank रहे, जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में Axis Bank, Coal India, Adani Ports, Power Grid और Bajaj Auto रहे।
ये भी पढ़ें : लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक ऊपर, निफ्टी 17300 के पार
ये भी पढ़ें : अमेरिकी डॉलर की मजबूती की वजह से रुपया ने किया सीमित दायर में कारोबार